यूपी STF ने लगाया चाइनीज प्रोडक्ट पर बैन, IG ने दिया बड़ा आदेश
गलवान घाटी पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक मारे गए। इस घटना के बाद से देश में चीनी विरोधी भावनाओं ने एक बार फिर तुल पकड़ लिया है।
लोग चीनी वस्तुओं का बायकॉट कर स्वदेशी चीजों को अपने के लिए कवायद कर रहे हैं। सैंकड़ों भारतीय रोजाना कई चीनी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन ऐप्स पर भी खतरा मंडरा रहा है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने सभी एसटीएफ कर्मचारियों को एंड्रॉयड चाइनीज ऐप्स इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है। IG STF अमिताभ यश ने आदेश में कहा कि सभी अपने व परिवारजनों के मोबाइल से एंड्रॉयड चाइनीज ऐप्स तत्काल हटा दें।
ये सभी ऐप्स चाइनीज है तथा इनके द्वारा आपके मोबाइल से आपका व्यक्तिगत एवं अन्य डेटा चुराए जाने की संभावना है। गृह मंत्रालय ने भी इन ऐप्स को न प्रयोग करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: चाइनीज उत्पादों पर क्यों कम रहा है लोगों का भरोसा?
यह भी पढ़ें: दुकानों में खुला आटा, चीनी, चावल मौजूद ब्रांडेड सामान नदारद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]