चाइनीज मांझा विक्रेताओं पर पहली बार गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

मामले में तीन गिरफ्तार

0

वाराणसी: चेतगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के तीन आरोपियों जितेंद्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा और मोहम्मद आजम के खिलाफ हत्या के प्रयास और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इनमें जितेंद्र व कुंदन सगे भाई हैं.
पुलिस के मुताबिक, वाराणसी में चीनी मांझे से गला कटने और मौत के मामले में ऐसा मुकदमा पहली बार दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी चीनी मांझे के बड़े कारोबारी हैं.

बता दें कि चौकाघाट फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 31 दिसंबर को विवेक शर्मा (25) की मौत हो गई थी. इससे पहले 29 दिसंबर को चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के मवैया खुर्द गांव निवासी सुजीत कुमार (43) का गला कट गया था. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आए सुजीत ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
एसीपी चेतगंज के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: आखिर क्यों नहीं बदलती मकर संक्रांति की तिथि, इस बार क्या बन रहा संयोग

भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद

इन तीनों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया गया था, अब गिरफ्तारी के साथ ही संगीन धाराओं में विवेचना की जाएगी. वहीं, पुलिस कमिश्नर ने 28 थानों में चेकिंग अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचने और उससे पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया. इस कार्रवाई के बाद मांझा कारोबारियों में हड़कंप है, कई दुकानों पर ताला लगाकर अंडर ग्राउंड हो गए हैं. एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि चाइनीज और नॉयलॉन मांझा के घायलों और मौत के लिए पतंग-मांझा विक्रेता जिम्मेदार हैं, फ्लाईओवर पर पिछले दिनों हादसे पर कठोर कदम उठाया गया है. पहला मामला है कि मांझा के साथ पकड़े जाने वालों को इन हादसों का जिम्मेदार मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई है.

आरोपियों में शामिल लल्लापुरा निवासी आजम पुत्र असलम, चंदुआ छित्तूपुर निवासी जितेंद्र कुशवाहा और कुंदन कुशवाहा समेत चार पर केस दर्ज किया गया है. इनके कब्जे से लगभग 150 क्विंटल मांझा मिला था, जो कई जगह सप्लाई करते थे. इसके बेचे गए मांझे ने एक युवक की जान ले ली तो कई चोटिल हो गए.

ALSO READ: चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर लगे रोक, एनजीटी में याचिका

आरोपी हैं मांझा कारोबारी

आरोपी आजम पुत्र असलम, जितेंद्र कुशवाहा और कुंदन कुशवाहा पुत्रगण राधेश्याम कुशवाहा समेत एक अज्ञात व्यक्ति चाइनीज मांझा के कारोबारी हैं. पता कराया तो इस पूरे क्षेत्र में मांझा सप्लाई किए जाने की सूचना मिली. इनके मांझा से ही मेरा गला कटा, वहीं पिछले दिनों एक युवक की मौत हो गई.
भुक्तटभोगी सुजीत की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और बीएनएस की 105 और 109(1) ग़ैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराएं शामिल की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More