बिहार तक रेल चलाना चाहता है चीन

0

तिब्बत के रास्ते सड़क और रेल नेटवर्क को नेपाल तक पहुंचाने के प्रस्ताव के जरिए अपना दबदबा बढ़ा चुका चीन उस रेल संपर्क का विस्तार बिहार तक पहुंचाना चाहता है। भारत और साउथ एशिया से संबंध बढ़ाने के लिए चीन ऐसी कोशिश करने की सोच रहा है। नेपाल में तिब्बत के जरिए चीन पहले ही रेल नेटवर्क बना चुका है।

ग्लोबल टाइम्स का दावा

चीन की सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ में छपी खबर के मुताबिक रेल नेटवर्क के इस विस्तार का मकसद भारत और दक्षिण एशिया के साथ परिवहन संपर्क में सुधार करना है। चीन से नेपाल के सीमावर्ती रासुवगाधी इलाके तक रेल लाइन बिछाने की बात दोनों देशों में पहले से चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार चीन से नेपाल तक रेल लाइन 2020 तक पहुंचने की उम्मीद है। इस रेल लाइन के जरिए चीन रासुवगाधा से बीरगंज मार्ग से भारत से जुड़ सकता है। यह बिहार सीमा से महज 240 किलोमीटर दूरी पर है।

व्यापार को होगा फायदा

अखबार के मुताबिक बिहार के लिए कोलकाता के बजाय इस इस रेल संपर्क के जरिए चीन के साथ व्यापार करना आसान होगा और इसमें समय, लागत और दूरी की बचत होगी। चीन से रेल सड़क संपर्क नेपाल और वहां के लोगों के भविष्य के विकास के लिए अहम है। इसके अलावा इसमें पूरे दक्षिण एशिया से कनेक्टिवटी की क्षमता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल सरकार के पास इतिहास बनाने का मौका है। इसमें नेपाल में कुछ बड़ी परियोजनाओं के रास्ते में अड़चन डालने की भी आलोचना की गई है।

70 बिलियन डॉलर का व्यापार

भारत, चीन द्विपक्षीय व्यापार 70 अरब डॉलर के करीब है। इसमें से व्यापार संतुलन 48 अरब डॉलर के बराबर चीन के पक्ष में है। रेल और सड़क संपर्क को भारत के नेपाल में प्रभाव को कम करने के लिए चीन की दृष्टि से रणनीतिक माना जा रहा है। नेपाल में भारत की भूमिका को कम कम करने के लिए चीन इस तरह की प्लानिंग पहले भी कर चुका है। इस प्रोजेक्ट पर बात नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बीजिंग दौरे के बाद शुरू हुई। हालांकि, जानकारों का कहना है कि हिमालय के रास्ते इस बेहद महंगे ढांचे का निर्माण तभी व्यावहारिक होगा, जबकि इसे भारत से जोड़ा जाए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More