मोदी सरकार की ‘डिजिटल स्ट्राइक’ से बौखलाया चीन, दिया ऐसा रिएक्शन !
भारत के 59 ऐप्स बैन करने से चीन की परेशानी बढ़ी
भारत-चीन सीमा पर चल रही तनातनी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इंडिया के साथ सीमा विवाद भड़काने का खामियाजा चीन को न केवल सामरिक रूप से उठाना पड़ेगा बल्कि उसे भारी-भरकम आर्थिक झटका भी लगेगा। इस बीच भारत ने गुस्ताख चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर दी है।
दरअसल भारत सरकार ने चीन के स्वामित्व वाली 59 मोबाइल एप को बैन कर चीन को एक बड़ा झटका दिया है, जिसमें टिक-टॉक के अलावा यूसी ब्राउजर, वीवा वीडियो, शेयरइट, क्लब फैक्टरी, हेलो आदि शामिल हैं।
मोबाइल एप इंडस्ट्री की बात करें तो भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन हैं। बीते साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा एप भारत में इंस्टॉल किए गए थे। केंद्र सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार को टिकटॉक समेत 59 चीनी एप को देश में प्रतिबंधित कर दिया है।
आया चीन का ऐसा रिएक्शन-
अब भारत के इस एक्शन पर चीन का रिएक्शन सामने आया है। भारत के 59 ऐप्स बैन करने से चीन की परेशानी बढ़ गई है। चीन ने कहा कि इस कदम से बेहद चितिंत हैं, पूरी स्थिति पर नज़र है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिज़ियान ने कहा, ‘चीन सरकार ने हमेशा चीन की बिजनेस कंपनियों को इंटरनेशनल और देश के कानून के तहत चलने के लिए कहा है। भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने दायित्व को समझते हुए चीन समेत बाकी इंटरनेशनल निवेश करने वालों के कानूनी हितों का खय़ाल रखे।’
यह भी पढ़ें: गुस्ताख चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, 59 एप पर लगा प्रतिबंध
यह भी पढ़ें: TikTok-SHAREit की जगह करें इन ऐप्स का इस्तेमाल, ये ज्यादा सेफ हैं !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]