CHINA: सनसनीखेज दावा ! जिंनपिंग ने पूर्व विदेश और रक्षा मंत्री को मरवा डाला

जिनपिंग का सफाया अभियान-

0

नई दिल्ली: चीन से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गायब हुए देश के पूर्व विदेश मंत्री कि हत्या की जानकारी मिली है. आपको बता दें कि चीन(china) में एक के बाद एक कई अधिकारी और मंत्री गायब हो रहे हैं. चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग (kin gang) के गायब होने के बाद चीन के पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू के साथ कई और हाई प्रोफाइल ऑफिशियल्‍स गायब हो चुके हैं.

लेकिन अब जो खबरे निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक चीन ने गैंग को यातना देकर उन्‍हें मौत के घाट उतार दिया है. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, गैंग काफी समय से गायब थे और वह कहां पर हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. न ही चीन की सरकार की तरफ से इस पर कोई जानकारी दी गयी.

जिनपिंग का सफाया अभियान-

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब जिनपिंग(jinping)  भी सैकड़ों अधिकारीयों के लापता होने के बाद स्टालिन कि तरह सफाया अभियान में लग गए है. चीन के एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक किन गैंग के अलावा पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों की मौत हो चुकी है.दवा किया जा रहा है की चीन में अब पहले से ज्यादा सुरक्षा का स्तर पहले से ज्यादा कड़ा हो चुका है. ऐसे में यह जान पाना मुश्किल है कि आखिर देश में चल क्या रहा है.

जिनपिंग का खतरनाक कदम-

लोगों की मानें तो जिनपिंग भी रूस के राष्ट्पति की तरह धोखा खाने के डर से लोगों के खिलाफ इस तरह के कदन उठा रहे है. चीन के विदेश और रक्षा मंत्री किन गैंग और ली शांगफू को हटाना और उनका गायब दो सबसे हाई-प्रोफाइल उदाहरण हैं. कहा जा रहा है कि ये दोनों ही जिनपिंग के लिए काफी वफादार थे जिन्हें इस साल की शुरुआत में लापता होने से कुछ महीने पहले ही चुना गया था और उन्‍हें प्रमोशन मिला था.

सावधान ! डरा रही NCRB की रिपोर्ट, अचानक मौतों के मामले में बढ़ोत्तरी

किन की रहस्‍यमय मौत-

आपको बता दें कि किन साल 2014 और 2018 के बीच विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के साथ जिनपिंग की मुलाकात का अहम हिस्‍सा थे और उनकी ज्‍यादातर बातचीत को करीब से जानते थे. लेकिन विदेश मंत्री बनने के छह महीने के अंदर ही वह गायब हो गए. बताया जा रहा है कि वह अमेरिका के लिए जासूसी कर रहे थे. किन जून में अचानक लापता हो गए थे और अब उनकी मृत्यु ने कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More