दुनिया की सबसे तेज हाइपरसॉनिक विंड टनल बना रहा चीन
चीन(China) दुनिया का सबसे तेज हाइपरसॉनिक विंड टनल बना रहा है ताकि नई पीढ़ी के सुपर-फास्ट विमान विकसित कर सके। चीन(China) के आधिकारिक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये विमान इतने तेज होंगे कि पेइचिंग से न्यू यॉर्क की दूरी सिर्फ 2 घंटे में तय कर सकेंगे, जबकि अभी 13 घंटे का समय लगता है।
265 मीटर लंबी है ये सुरंग
विंड टनल से पता चलता है कि हवा ठोस वस्तुओं से कैसे गुजरती है। इंजिनियर्स विमान, ऑटोमोबाइल और अन्य मशीनों के मॉडल का परीक्षण करने के लिए पवन सुरंग का उपयोग करते हैं। चाइनीज अकैडमी ऑफ साइंसेज के रिसर्चर हन गुइलाई ने बताया, ‘265 मीटर लंबी इस सुरंग का इस्तेमाल हाइपरसॉनिक विमानों के परीक्षण के लिए किया जा सकता है, जो 30 हजार 625 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार यानी ध्वनि की गति से 25 गुना तेजी से उड़ते हैं। इन्हें मैक 25 कहा जाता है।’
Also Read : एक इंच भी नहीं देंगे जमीन, चाहे करना पड़े खूनी संघर्ष
सफलतापूर्वक हुआ परीक्षण
हान ने बताया कि चीन(China) के पास जो मौजूदा टनल हैं वे मैक 5 से 9 के बीच के हैं। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, CAS के रिसर्चरों ने एक हाइपरसॉनिक प्लेन का विंड टनल में इस स्पीड के साथ सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
नवभारत टाइम्स