चीन : कोरोना वायरस से अब तक 80 की मौत

चीन में वैज्ञानिक प्राणघातक कोराना वायरस के खिलाफ टीका विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच रविवार को इस विषाणु से अकेले चीन में मरने वालों की तादाद 80 हो गई। वहीं सार्स जैसे विषाणु से संक्रमित होने वालों की संख्या 2761 से ज्यादा हो गयी है। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंधों में विस्तार किया है।

हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान 1.1 करोड़ आबादी वाला शहर है और संक्रमण का मुख्य केंद्र हैं। हुबेई में 1975 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि शहर में 1,000 नए मरीज होने की आशंका है। शहरों को बंद करने के साथ सरकार और अधिक डॉक्टरों और नर्सों को वुहान भेज रही है। 1350 स्वास्थ्यकर्मी पहले ही वुहान पहुंच चुके हैं और 1,000 स्वास्थ्य कर्मियों को और भेजा जा रहा है।

शहरों को किया गया पूरी तरह सील-

वुहान के बाद अब शियानिंग, शियोगान, एन्शी और जिजांग शहरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, घातक विषाणु कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए इन शहरों पर परिवहन प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे चार करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। शंघाई डिज्नीलैंड को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

चीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को एक प्रांत से दूसरे प्रांत में फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्‍त कदम उठाए हैं। सारस वायरस के प्रकोप के 17 साल बाद चीन इतनी बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या का सामना कर रहा है। चीन के 29 प्रांतों ने लेबल-वन आपात स्थिति की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 41 की मौत

यह भी पढ़ें: कोर्ट में पेश हुए भगवान, जज ने पहले किया नमन, फिर दिया आदेश