लखनऊ के गणेशगंज में मकान ढहने से बच्ची की मौत

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए काल बनकर आयी है। कई जगह मकान गिरने की खबरें आ रही हैं।

makan

ताजा मामला राजधानी लखनऊ के ही गणेशगंज से सामने आया है, यहां एक मकान ढह गया है। इसमें मां और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

 

makan

इलाज के दौरान बच्ची आशी की मौत

हादसे में गंभीर रुप से घायल हुई बेटी आशी को ट्रामा सेंटर भेजा गया है जबकि मां सरिता को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मकान का अगला हिस्सा गिर जाने से ये हादसा हो गया।

मकान के अगले हिस्से में मां सरिता और बच्ची आशी मौजूद थी इसलिए गंभीर रुप से घायल है। घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इलाज के दौरान बच्ची आशी की मौत हो गई है।

Also Read :  खिलौने से खेलने की उम्र में कमाता है करोड़ों

मकान में कुल आठ लोग रहते थे। मकान मालिक के अलावा दो किराएदार भी शामिल हैं। किराएदार के अलावा मकान मालिक की तीन बच्चियां और एक लड़का और दम्पित समेत कुल आठ लोग रहते हैं।

मलबे में एक मोटरसाइकिल भी दब गई

मकान मालिक बच्चा मिश्रा और उनकी पत्नी सरिता और बेटी ज्योति आयु (20), आशी (10), महक (7) साल और लड़का गौरव (13) रहते हैं। जबकि बेटा गौरव नजदीक के स्कूल में पढ़ने गया था। मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे के समय मां और बेटी मकान के अगले हिस्से में मौजूद होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गईं। मकान ढह जाने से मलबे में एक मोटरसाइकिल भी दब गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More