बाल दिवस: बाल मेले में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के साथ व्यंजनों का उठाया लुत्फ
राघव राम बालिका इण्टर कालेज शिवपुर में आयोजित हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला
बाल दिवस: वाराणसी जिले के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. थोड़ी संजीदगी के साथ उचित मार्गदर्शन मिला तो वे इतिहास रचने की क्षमता रखते हैं. उक्त बातें वाराणसी के शिवपुर स्थित राघव राम वर्मा बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक विनोद कुमार बागी ने स्कूाल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कही.
विज्ञान को बढ़ावा देना सबसे बड़ी जरूरत
उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा आपसी समन्वय से जो वैज्ञानिक आविष्कार किए गए हैं. यह उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित करता है. आज के समय में विज्ञान को बढ़ावा देना देश के लिए सबसे बड़ी जरूरत है. बाल मेले में विज्ञान प्रदर्शनी, हस्त कला, चित्र कला के एक से बढ़कर एक नमूने बनाए गए थे. विद्यालय की छात्राएं रिमझिम, ख़ुशी गुप्ता, ख़ुशी यादव, शगुन मौर्या, रेहान, का प्राकृतिक आपदाओं का मॉडल, नैंसी की कृषि पद्धति, काव्या का जल चक्र, पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छ भारत, होम साइंस के बच्चों ने सिलाई कढ़ाई, बुनाई, घर से सम्बंधित मॉडल बनाए थे, जिसे लोगों ने खूब सराहा.
Also Read: नेहरू जयंती: आजादी के पहले और बाद भी पं. नेहरू का था काशी से लगाव
शिक्षकों का रहा मार्गदर्शन
बाल दिवस पर विज्ञान शिक्षिका नीतु सिंह, नितिका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत किए. इधर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बाल मेला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आनंद उठाया. प्रधानाचार्य सुमन सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर अध्यापक व अध्यापिकाओं की मौजूदगी रही.