मां को इंसाफ दिलाने के लिए गुल्लक के पैसे लेकर पहुंची आईजी ऑफिस
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कानून व्यवस्था किस तरह से काम कर रही है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मेरठ में एक मासूम बच्ची अपनी मां को इंसाफ दिलाने के लिए अपने गुल्लक के पैसे लेकर आईजी के पास गुहार लगाने पहुंच गई की उसके मां को इंसान दिलाया जाए।
हांलाकि अब उसकी मां तो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मासूम बच्ची की मां को मौत के घाट उतारने वाले दरिंदे अब भी खुले आम घूम रहे हैं। लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है। ऐसे में एक बच्ची भी ये जानती है कि बिना घूस के पुलिस कोई काम नहीं करती है।
शायद इसी वजह से वो आईजी कार्यालय अपने गुल्लक को लेकर पहुंच गई कि हो सकता है इस पैसे को लेने के बाद उसकी मां को इंसान मिल जाए। परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए सीमा के ससुराल वाले अक्सर प्रताड़ित करते थे। जिसको लेकर आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
Also read : बिहार में मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की टक्कर, 3 की मौत
लेकिन कानून की तरफ से जब कोई सहारा मिलता हुआ न दिखाई दिया तो आखिर में सीमा ने मौत को गले लगा लिया। परिजनों का ये भी आरोप है कि उन्होंने बार बार पुलिस आरोपियों के खिलाफ शिकायत की लेकिन हर बार पुलिस उनसे कार्यवाही के नाम पर पैसे तो लेती रही लेकिन कार्यवाही नहीं की हालांकि सीमा के पति पति को जरुर गिरफ्तार किया गया लेकिन बाकी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)