CM योगी ने अचानक किया पुलिस लाईन का निरीक्षण, मचा हड़कंप
सूबे के मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। अचानक सीएम योगी को पुलिस लाइन में देख अफसर से लेकर विभाग में खलबली मच गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास तथा राहत कार्य में भौतिक निरीक्षण में भरोसा रखते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने के बाद रोज सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ वापस आकर काम भी निपटाते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक लखनऊ पुलिस लाइन का निरीक्षण करने निकल पड़े । लखनऊ पुलिस लाइन के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के आवास के साथ अन्य सुविधाओं का निरक्षण किया।
उस समय नए रंगरूटों की ट्रेनिंग भी चल रही थी
पुलिस स्मृति दिवस के दौरान भी लखनऊ पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया था। माना जा रहा है कि आज का उनका यह औचक निरीक्षण उसी क्रम में है।जिस समय सीएम वहां पहुंचे उस समय नए रंगरूटों की ट्रेनिंग भी चल रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया।
व्याप्त गंदगी पर बोले सीएम यहां गंदगी क्यों
सीएम योगी ने बैरकों में जाकर पूछताछ की और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जहां गंदगी दिखाई देने पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि यहां साफ सफाई करते हो तो गंदगी क्यों।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)