केजरीवाल ने मतदाताओं का कहा ‘शुक्रिया’
दिल्ली के सीएम ने बवाना विधानसभा में आप पार्टी को जीताने के लिए मतदाताओ का शुक्रिया (thanked) अदा किया। चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित हुआ।
70 में से 67 सीटें लोगों ने आप को दी
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “बवाना के लोगों को स्वच्छ राजनीति मंजूर करने और आम आदमी पार्टी ढाई साल के काम को पसंद करने के लिए धन्यवाद और बधाई!”बाद में शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस जीत ने यह संदेश दिया है कि दिल्ली के लोग अब भी आप के साथ हैं और 24 हजार वोटों के अंतर से मिली जीत उसी तरह की है, जैसा विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें लोगों ने आप को दी।
read more : हिरासत में लिए गए ‘हार्दिक पटेल’
जनता ‘आप’ से खुश है
उन्होंने कहा, “विरोधी भले ही कितना भी दुष्प्रचार करें, जीत सच्चाई की होती है। बवाना के लोगों ने दिखा दिया कि पिछले ढाई साल में हमने जो काम किए हैं, वे उससे खुश हैं।”मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत ने एक और संदेश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी ने भले ही कई राज्यों की सरकारें गिरा दी, दिल्ली में उसकी चालबाजी नहीं चल पा रही है।
भाजपा ने की आप विधायकों को खरीदने की कोशिश
केजरीवाल ने कहा, “भाजपा ने हमारे कई विधायकों को खरीदने का प्रयास किया, लेकिन उसे सिर्फ एक गद्दार मिला और उसी के कारण भाजपा हारी।”उनका इशारा भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश की ओर था, जो आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए, जिस कारण सीट खाली हो गई और फिर से चुनाव कराना पड़ा।
भाजपा को वीवीपैट लगी ईवीएम से चुनाव कराने की दी चुनौती
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि इस जीत ने तीसरा संदेश यह दिया कि अगर वीवीपैट लगी ईवीएम से चुनाव कराया जाए, तो भाजपा के लिए जीतना मुश्किल होगा। उन्होंने भाजपा को देशभर में वीवीपैट लगी ईवीएम से चुनाव कराने की चुनौती दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)