राहुल के इस्तीफे पर भावुक हुए चिदंबरम, कहा- सुसाइड कर लेंगे कार्यकर्ता
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है कि वह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा न दें। उनका कहना है कि अगर राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हैं तो दक्षिण भारत कांग्रेस के कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे।
शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सभी दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व में अपना विश्वास दिखाया और उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए कहा।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी अपने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए अड़े हुए हैं। कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक के बाद दिग्गज नेता और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सभी बदलाव करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अपना पद छोड़ने वाले नहीं हैं।
कार्यसमिति ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस समिति के समक्ष इस्तीफे की पेशकश की लेकिन समिति ने उनके इस्तीफे को इनकार कर दिया। पार्टी ने राहुल गांधी से कहा है कि उन्हें इस संघर्ष के समय में उनके नेतृत्व की जरूरत है।’
बैठक के बाद, कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की लेकिन कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने इससे इनकार किया है और राहुल गांधी को कांग्रेस और विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई है जो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का नेतृत्व कर सकता है तो वह राहुल गांधी हैं।’
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बरकरार रहेंगे राहुल गांधी, CWC ने लिया यह फैसला
यह भी पढ़ें: जितनी बड़ी जीत उससे कहीं ज्यादा खतरनाक विपक्ष की हार है…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)