OMG: 18 साल से बिना कुछ खाए जिंदा है ये महिला !
ये हम सब जानते हैं कि कोई इंसान बिना खाने के लिए एक दिन दो दिन या एक सप्ताह जिंदा रह सकता है, लेकिन एक महिला ऐसी भी है जो 18 साल से बिना कुछ खाए जिंदा है। यह महिला सिर्फ दिन में एक कप चाय पीती है।
छत्तीसगढ़ के कोरिया में पिली बाई नाम की ये महिला पिछले 18 साल से बिना कुछ खाए जिंदा है। दरअसल, कोरिया जिले के बरदिया गांव की रहने वाली पिली बाई ने 18 सालों से कुछ नहीं खाया है और यह 24 घंटे में महज एक बार शाम 7 बजे एक प्याली चाय पीती हैं। यह एक या दो दिन की बात नहीं बल्कि ये सिलसिला पिछले 18 सालों से बदस्तूर जारी है।
पिली बाई के मुताबिक वो पिछले 1998 से ही अनाज खाना छोड़ चुकी हैं और दिन में सिर्फ एक प्याली चाय पीकर जिंदा हैं। पिली बाई के मुताबिक उसे खाने का या पानी पीने का कभी मन ही नहीं करता इसलिए उन्होंने अपनी मर्जी से खाना-पीना सब त्याग दिया और दिन में सिर्फ एक प्याली चाय पर रहती हैं।
पिली बाई छठवीं पास है उनके पिता रतिराम का कहना है कि पिली पटना में अपनी पढ़ाई कर रही थी और तभी से पिली ने खाना-पीना छोड़ दिया था। इसके बाद साल 1995 में उन्होंने अपनी बेटी पिली बाई की शादी कर दी थी। उन्हें लगा कि उनकी बेटी शायद ठीक हो जाएगी पर उनका ये सोचना गलत साबित हुआ। शादी सिर्फ नाम की ही शादी थी।
दरअसल, शादी के बाद पिली ससुराल बस एक दिन के लिए ही गई, उसके बाद फिर कभी वो ससुराल नहीं गई। रतिराम की माने तो ससुराल से आने के बाद से पिली की दशा और बिगड़ गई और वह सिर्फ एक प्याली चाय पर रहने लगी।य़ हालांकि, उन्होंने पिली के इलाज के लिए उसे कई जगहों पर ले जाकर झाड़-फूंक भी करवाया, लेकिन वो ठीक नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पिली को डॉक्टर से भी दिखाया और वहां भी कोई फायदा नहीं हुआ।
पिली के पिता ने कहा कि अब वे रिटायर हो चुके हैं और शासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में वे अपनी बेटी को दूसरे शहरों में ले जाकर महंगे इलाज करा पाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। परिजनों की माने तो उन्होंने पिली को खिलाने-पिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने कभी कुछ नहीं खाया। श्यामा बाई का कहना है कि एक दिन वो उसे जूस पिलाने के लिए बाहर लेकर गईं, लेकिन जूस पीना तो दूर उसने जूस को हाथ तक नहीं लगाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)