Chhattisgarh: प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कार है. मुख्यसमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है.
डिप्टी सीएम बोले- ‘बघेल कैप्ट न, लेकिन मैच ऑफ द मैन तो …’
छत्तीसगढ़ के उप मुख्य मंत्री टीएस सिंह से जब मीडिया ने सीएम की रेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंंने इशारों-इशारों में अपने इरादे जाहिर कर दिए. सिंहदेव ने अपने जवाब में क्रिकेट टीम के कैप्टंन रोहित शर्मा और गेंदबाज मोहम्मित शमी का जिक्र किया. उन्होंपने कहा कि हमारे कैप्टंन भूपेश बघेल हैं, लेकिन मैन ऑफ द मैच तो मोहम्महद शमी हैं.
छठ पूजा की रौनक से गुलजार हुए बाजार…
बघेल ने परिवार संग डाला वोट …
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार संग पाटन विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में मतदान किया. इस दौरान वह अन्यी मतदाताओं के संग लाइन में दिखे. मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने दावा किया कि राज्यट में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इतना ही नहीं वे पहले से और बेहतर सीट हासिल करेंगे. पाटन को लेकर उन्होंने फिर दोहराया कि रिश्ते में मैं विजय बघेल का बाप लगता हूं, ऐसे में चुनाव परिणाम क्या होगा आप स्वयं ही अंदाजा लगा लीजिए.