राहुल गांधी का दिखा अलग अंदाज, ढोल लेकर किया डांस
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे थे।
यहां कांग्रेस नेता राहुल एकदम अलग अंदाज में दिखे। यहां वो ढोल लेकर पारंपरिक गीतों पर थिरकते हुए नजर आए। पारंपरिक मुकुट पहन गले में ढोल लटकाकर राहुल गांधी ने लोकगीतों पर ताल से ताल मिलाए।
केंद्र सरकार को घेरा-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीज़न) और एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) को हिंदुस्तान की गरीब जनता पर लगाया गया टैक्स बताया है।
गांधी ने आज यहां हवाईअड्डे पर संवाददताओं से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “चाहे एनआरसी हो या एनपीआर हो, यह हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर एक टैक्स है।”
उन्होंने कहा, “(जिस तरह) नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर एक टैक्स था। बैंक में जाइए, पैसा दीजिए, अपने एकाउंट से पैसा नहीं निकालिए और पूरा का पूरा पैसा 15 से 20 लोगों को दे दिया गया। यह (एनआरसी, एनपीआर) भी बिल्कुल वही चीज है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि अब गरीबों को कागज बनवाने के नाम पर रिश्वत देनी पड़ेगी। उन्होंने इसे गरीबों पर हमला करार दिया।
गांधी ने अर्थव्यवस्था और रोगजार की स्थित पर केंद्र सरकार को घेरा।
यह भी पढ़ें: PM को ‘झूठा’ बता निशाने पर राहुल गांधी, BJP ने पलटवार कर बताया ‘झूठों का सरदार’
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बोले- पेट्रोल-डीजल तैयार रखो, आदेश मिलते ही सब फूंक देना