बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के कांस्टेबल वासित रावत शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीरों को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया है.
600 जवानों की टीम ने 15 दिन से कर रखी थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, यह अभियान सुरक्षा बलों के 600 से अधिक प्रशिक्षित कमांडोज़ द्वारा अंजाम दिया गया. इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल थे, जो गुरुवार कि सुबह से विभिन्न मार्गों से इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. इस ऑपरेशन की योजना पिछले 15 दिनों से बनाई जा रही थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि करार दिया. इस वर्ष अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है.
ALSO READ: मणिपुर सीएम ने क्यों दिया पद से इस्तीफ़ा…
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चला ऑपरेशन
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने बताया कि ऑपरेशन गुरुवार सुबह शुरू हुआ था. जवान अलग-अलग रास्तों से इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में दाखिल हुए थे. रविवार सुबह 8 बजे मांडेड और फरसेगढ़ थाना क्षेत्रों की सीमा पर एक पहाड़ी जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चली. पुलिस के अनुसार, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से AK-47, INSAS, SLR, .303 रायफलें, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. अधिकारियों का मानना है कि मारे गए नक्सली तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं.
ALSO READ: न्यू इनकम टैक्स बिल आज, यह होंगें बदलाव…
वरिष्ठ नक्सली नेताओं की मौजूदगी की थी सूचना
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इस इलाके में वरिष्ठ नक्सली नेताओं की मौजूदगी की पक्की सूचना थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.