जापान में चेरी ब्लॉसम सीजन शुरू हो गया है. इसे जापान का राष्ट्रीय फूल माना जाता है. इस बार सीजन का पहला पसंदीदा फूल मंगलवार को खिला. इसकी पुष्टि होने के बाद जापान की राजधानी टोक्यों में त्योहारी सीजन की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की गई.
पसंदीदा फूलों में एक चेरी…
बता दें कि, चेरी जापान के पसंदीदा फूलों में से एक है. जो मूल रूप से मार्च के अंत में और अप्रैल के शुरुआत में खिलते हैं और अपने चरम पर होते हैं. ठीक उसी समय जब देश एक नए स्कूल और व्यावसायिक वर्ष की शुरुआत का जश्न मनाता है. इस दौरान जापानी लोग पेड़ों के नीचे टहलना या पिकनिक मनाना पसंद करते हैं.
लेकिन इन सब के बीच सवाल यह है कि आखिरकार इस फूल को लेकर लोग इतने उत्साहित क्यों होते हैं और इसे फेस्टीवल सीजन का नाम क्यों दिया…तो आइये जानते हैं क्या है यह सब.
क्या है जापान का चेरी ब्लॉसम सीजन ?
बता दें कि जापान में यह वह मौसम होता है जहां पूरे जापान में चेरी के फूल खिल जाते हैं और पूरा शहर गुलाबी फूलों से ढक जाता है. ये देखने में बहुत ही सुंदर नजर आते हैं. इसे चेरी ब्लॉसम सीजन के अलावा “सकुरा” भी कहा जाता है. यह चेरी सीजन मुख्यता मार्च के अंत से लेकर अप्रैल के अंत तक होता है. हालांकि इसके खिलने का समय क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होता है. चेरी ब्लॉसम सीजन के दौरान लोग पिकनिक करते हैं, जहां वे चेरी के पेड़ों के नीचे इकट्ठा होते हैं और भोजन, पेय और अच्छी संगति का आनंद लेते हैं.
क्यों खास है चेरी ब्लॉसम सीजन…
अब सवाल यह है कि यह सीजन क्यों खास है तो बता दें कि, चेरी ब्लॉसम सीजन वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है और जापानी संस्कृति में जीवन की क्षणभंगुर सुंदरता का प्रतीक है. इस जापानी लोग “मोनो नो अवेयर” कहते हैं, जिसका अर्थ है चीजों के प्रति सहानुभूति. खासबात यह है कि चेरी के फूल केवल थोड़े समय के लिए खिलते हैं, जो जीवन की क्षणभंगुर सुंदरता का प्रतीक है.
दुनिया के लोग जाते हैं यह देखने
गौरतलब है कि यह सीजन देखने केवल जापान ही बल्कि दुनिया भर के लोग जाते है क्योंकि यह जीवन की क्षणभंगुर सुंदरता का प्रतीक है. खास बात यह है कि इसे देखने के लिए, कोरिया, चीन, और अमेरिका के वाशिंगटन डीसी जैसे स्थानों के लोग देखने के लिए लोग जापान जाते हैं.