निआ शर्मा, सरगुन समेत टीवी कलाकारों की होली में धमाचौकड़ी, देखें Photos
टीवी जगत की संस्कारी बहुओं और उनकी जिन्दगी में जहर खोलने वाली वैम्प जब एक दूसरे से सारा बदला होली के मौके पर ले, वो रंगों के साथ तो मजा ही कुछ अलग हो। ऐसा ही नजारा टीवी कलाकारों के बीच होली के मौके पर देखने को मिला, जब उन्होंने एक साथ जमकर होली खेली। गीले सूखे लाल हरे रंगों से सजे ये कलाकार झूमते नाचते नजर आयें। न कोई कैमरा, न ही कोई शूट-सेट, न ही कोई काॅस्टयूम और एक्शन बस ढेर सारी मस्ती…
देखें फोटो:
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)