PAK में सिखों का धर्म परिवर्तन, सरकार से होगी इस मुद्दे पर चर्चा: सुषमा स्वराज
पाकिस्तान के हांगु जिले में सिखों के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को चिंता जताई। स्वराज ने ट्वीट में कहा, “पाकिस्तान में सिखों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। हम जल्द से जल्द इस मामले को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाएंगे।” बता दें कि, 16 दिसंबर को पाकिस्तान के ही ट्रिब्यून अखबार ने हंगु में सिखों के जबरदस्ती कराए जा रहे धर्म परिवर्तन पर रिपोर्ट छापी थी। इसके बाद पंजाब के चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री से इस मामले को उठाने की मांग की।
Also Read: फिर से विवादों में घिरी स्वाति सिंह, खुद को बताया ‘सांसद’
पाकिस्तान सरकार के सामने रखेगी ये बात
स्वराज ने ट्वीट में लिखा कि वो सिखों के जबरन कराए जा रहे धर्म परिवर्तन के मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के सामने रखेंगी। उन्होंने इंडियन हाई कमिश्नर को भी टैग किया है। मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्विटर पर सुषमा स्वराज से इस मामले को पाकिस्तान के सामने उठाने की अपील की थी।
Also Read: स्मृति ईरानी, जेटली बन सकते हैं मंत्री तो, धूमल क्यों नहीं?
जानिए आखिर कैसे हुआ मामले का खुलासा ?
पाकिस्तान के ‘द ट्रिब्यून’ अखबार ने 16 दिसंबर को हंगू में सिखों के जबरिया धर्म परिवर्तन पर रिपोर्ट छापी। इसके मुताबिक- कुछ पाकिस्तानी अफसर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाली सिख कम्युनिटी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। कम्युनिटी के लोगों ने इस मामले की शिकायत हंगु के डिप्टी कमिश्नर से की। इनका कहना है कि उन्हें टाल तहसील के असिस्टेंट कमिश्नर जबरदस्ती इस्लाम में कन्वर्ट करा रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा- हमें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। हालांकि, शिकायत मिलने के बाद सिख कम्युनिटी से सोमवार को बातचीत की गई।