मोदी के गढ़ में ‘रावण’, रोड शो से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी प्रचार का आगाज कर रहे हैं। आज रावण का वाराणसी में रोड शो है। यह रोड शो वाराणसी के कचहरी इलाके के अम्बेडकर पार्क से शुरु होकर लंका इलाके के रविदास पार्क तक जाएगा।
इस रोड शो में एक चार पहिया और दो दोपहिया वाहनों के साथ 500 लोग शामिल होंगे। भीम आर्मी की ओर से रोड शो के लिए आवेदन किया गया था। जिला प्रशासन ने सशर्त इस रोड शो की अनुमति दी। शनिवार सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक की अनुमति दी है।
रावण का चुनाव लड़ने से इनकार-
चर्चा है कि भीम आर्मी के संस्थापक और सहारनपुर जातीय हिंसा के आरोपी चंद्रशेखर को विपक्ष का समर्थन मिल सकता है। वह पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष के साझा प्रत्याशी हो सकते हैं। हालांकि रावण ने राजनीतिक दल के बैनर पर चुनाव लड़ने से इनकार किया है।
इस रोड शो को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध शुरू किया और इसे रद्द करने की भी मांग की। जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर अधिवक्ताओं ने कहा कि इस रोड शो से आपनी सौहार्द और धार्मिक सौहार्द को ठेस पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के हार्दिक पटेल को बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे लोकसभा चुनाव
यह भी पढ़ें: वाराणसी : गंगा किनारे इस गांव में तैयार हो रहा हेलीपोर्ट, ये है खासियत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)