Chandauli : साइबर क्राइम की शिकार महिला ने पुल से छलांग लगाकर दे दी जान
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम की शिकार एक महिला ने गुरूवार की शाम गंगा नदी पर बने पुल की रेलिंग पर खड़े होकर छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद वह नदी में गिरने की बजाय जमीन पर जा गिरी. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार बलुआ क्षेत्र के मारूफपुर गांव के निवासी त्रिभुवन यादव की बहन किरण की शादी दो वर्ष पूर्व गाजीपुर जिले के मंगारी गांव में बृजेश यादव के साथ हुई थी. पति मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्य करता है. गुरुवार को किरण के खाते से 25 हजार रुपए की ठगी हो गई थी.
Als0 Read : उत्तर प्रदेश की 18 प्रतिशत आबादी प्री-डायबिटीज चरण में
बैंक मैनेजर को ठगी की जानकारी देकर लौटते समय हुई घटना
किरण ने यूनियन बैंक की मारुफपुर शाखा में जाकर बैंक मैनेजर को धोखाधड़ी की जानकारी दी. इसके बाद घर जाने के बजाय सीधे बलुआ पुल पर पहुंच गई. इस दौरान उसने रेलिंग पर खड़े होकर छलांग लगा दी. लेकिन वह गंगा में न गिरकर जमीन पर जा गिरी. उसके घर न पहुंचने पर परिवार के लोग परेशान होकर उसे खोज रहे थे. शुक्रवार को गंगा किनारे से गुजरने वाले लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के जरिए उसकी पहचान की और परिवारवालों को सूचित किया. कुछ देर में परिजन पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी बलुआ विनोद मिश्रा ने बताया कि महिला के खाते और खुदकुशी के कारण का पता लगाया जा रहा है.