चंदौली : छह शराब तस्कर गिरफ्तार, 70 लाख की अवैध शराब बरामद
नववर्ष का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे बिहार के शराब प्रेमियों और भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में लगे तस्करों के लिए बुरी खबर है. चंदौली जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए करीब 70 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बबुरी थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में अकौड़वा चट्टी तिराहे पर घेराबंदी कर पुलिस टीम ने कंटेनर ट्रक में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही 4329 लीटर अवैध शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं सदर थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ नवही पुलिया के पास घेराबंदी कर बोलरो में छिपाकर ले जाई जा रही 253 बोतल अंग्रेजी शराब की खेप के बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Also Read : वाराणसी में विनायक प्लाजा पहुंची ईडी की टीम, सम्मन देकर लौटी, होगी पूछताछ
नई दिल्ली और बिहार के रहनेवाले हैं तस्कर
गिरफ्तारी व बरामदगी का खुलासा एसपी डा. अनिल कुमार ने शुक्रवार को किया. उन्होंने बताया कि नववर्ष की तैयारियों में जुटे शराब प्रेमियों के मंसूबों पर चंदौली पुलिस ने पानी फेरने का काम किया है. पहली सफलता बबुरी पुलिस को मिली. टीम ने अकौड़वा से कंटेनर ट्रक में छिपाकर पंजाब के जालंधर से झारखंड के गढ़वा ले जाई जा रही 4329 लीटर अवैध शराब बरामद किया. इस दौरान तस्कर नई दिल्ली निवासी मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 65 लाख रुपए है. सदर थाना पुलिस टीम ने नवही पुलिया पर घेराबंदी कर बोलरो वाहन से 253 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. बोलेरो का यूपी बार्डर पास कराने के लिए उसके आगे स्विफ्ट डिजायर कार से तस्कर जा रहे थे. दोनों वाहनों में सवार तस्करों में राजकुमार, मधुरेश, आदित्यराज, रविकुमार व प्रमोद कुमार पकड़े गये हैं. यह बिहार के पटना के निवासी हैं. बरामद शराब की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए है.