Champion Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. चैंपियन ट्रॉफी 8 साल बाद खेली जा रही है जिसको पाकिस्तान करा रहा है. पहली बार चैंपियन ट्रॉफी साल 1998 में और पिछली बार 2017 में खेली गई जहाँ पाकिस्तान ने खिताब जीता था.
2025 चैंपियन ट्रॉफी का आगाज ….
बता दें कि, 2025 चैंपियन ट्रॉफी का आगाज आज से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, मैच का टॉस दोपहर दो बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत ढाई बजे से होगी.
जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट…
बताया जा रहा है कि, कराची के मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. कहा जा रहा है कि, इस मैच में एक हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है.पिछले दिनों इसी मैदान पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 353 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. वहीं इस बार एक बार फिर चेज़ करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा रहेगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
ALSO READ : पटना में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, चार गिरफ्तार
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 –
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस रऊफ.
ALSO READ : Champion Trophy 2025: कोच से नाराज विस्फोटक बल्लेबाज?, सामने आई वजह…
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11-
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, जैकब डफी और विल ओ’रूर्के.