शहीद कार सेवक के घर पहुंचे चम्पत राय, दिया श्रीराम मंदिर लोकार्पण समारोह में आने का न्योता
राम जन्मभूमि आंदोलन के दौर में तत्कालीन सरकार की प्रताड़ना से कारागार में शहीद कारसेवक गौरीशंकर चौधरी क़े मछोदरी स्थित आवास पर बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय पहुंचे. उन्होंने उनके परिजनों को राम मंदिर के लोकार्पण समारोह में आने का निमंत्रण दिया. लगे हाथ उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ी स्मृतियों को भी साझा किया.
Also Read : वाराणसी : राजातालाब तहसील बार चुनाव के लिए 60 फीसदी हुआ मतदान, फैसला 23 को
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का 22 जनवरी 2024 को लोकार्पण होना है. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच शहीद कारसेवक गौरीशंकर चौधरी के चंपत राय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर कार सेवकों के त्याग और बलिदान का नतीजा है. उसी आंदोलन की देन देन है कि रामलला अपने स्थान पर भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं.
घर से निकले आयोध्या के लिए, पुलिस ने जेल में डाल दिया
बता दें कि कार सेवक गौरीशंकर चौधरी विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर 29 अक्टूबर 1990 को कारसेवा के लिए अयोध्या निकले थे. रास्ते में पुलिस प्रशासन के लोगों ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. उस समय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव थे. जेल में ही गौरीशंकर चौधरी का निधन हो गया. वाराणसी नगर निगम के ओर से गौरी शंकर चौधरी की स्मृति में 16 अगस्त 1997 को पूर्ण बहुमत से विशेश्वरगंज-मच्छोदरी पार्क के सड़क का नामकरण किया गया. शहीद गौरीशंकर चौधरी के घर पहुंचने पर चम्पत राय का स्वागत गौरी शंकर चौधरी के बड़े भाई उमाशंकर चौधरी व परिवार के सदस्यों ने किया.