जम्मू या फिर तेलंगाना में ही क्यों बस रहे शरणार्थी ?
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि जो रोहिंग्या(Rohingya) शरणार्थी आकर भारत में रह रहे हैं, उन्हें देश के अन्य नागरिकों के मुकाबले ज्यादा बुनियादी सुविधाएं नहीं मुहैया कराई जा सकतीं। बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से दिल्ली और हरियाणा में स्थित शिविरों में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा था।
जम्मू या फिर तेलंगाना में ही क्यों बस रहे शरणार्थी?
इस पर केंद्र सरकार ने सोमवार को कोर्ट से कहा कि रोहिंग्या जिस तरह से म्यांमार से आकर भारत में बस रहे हैं, उसमें एक पैटर्न नजर आ रहा है। अडिशनल सलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीजेआई दीपक मिश्रा की तीन जजों वाली बेंच को बताया कि रोहिंग्या शरणार्थी आकर या तो जम्मू में बस रहे हैं या फिर तेलंगाना में।
रोहिंग्याओं की याचिका में इजाफा
तुषार मेहता ने कहा, ‘यह पैटर्न क्यों? इसमें भी एक क्रम है। हम रोहिंग्या शरणार्थियों को अपने नागरिकों से ज्यादा बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सकते। ऐसा नहीं है कि सरकार उन्हें लेकर पक्षपात कर रही है। वे यहां भारत में पिछले 10 सालों से हैं, लेकिन जिस तरह से अब रोहिंग्या शरणार्थियों द्वारा दायर की जाने वाली याचिकाओं में अचानक ही इजाफा हुआ है, वह चौंकाने वाला है। ये याचिकाएं ऐसे समय में और ज्यादा आनी शुरू हुई हैं जब हम पहले से ही बांग्लादेश से गैरकानूनी तरीके से हो रहे माइग्रेशन से संघर्ष कर रहे हैं।’
Also Read : जवानों की बस पर हमला, दो शहीद, 28 घायल
वहीं वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने कहा कि भारतीय नागरिकों को नौकरी मिल सकती है, मदद के लिए वे आसपास रह रहे अपने लोगों की सहायता ले सकते हैं, लेकिन रोहिंग्या शरणार्थी कहां जाएंगे ? वे किसकी मदद लेंगे? उन्हें नौकरी भी नहीं मिल सकती। वे अपनी रोजीरोटी कमाने के लिए काम भी नहीं कर सकते।
रोहिंग्या मुसलमानों को किसी देश की नागरिकता नहीं
बता दें कि म्यांमार में हिंसा के चलते रोहिंग्या मुसलमानों को अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद वे भारत और बांग्लादेश जाकर रहने लगे। बता दें कि रोहिंग्याओं का अपना कोई देश नहीं होता और किसी देश की नागरिकता भी इनके पास नहीं होती। वे म्यांमार रहते हैं, लेकिन वह भी इन्हें गैरकानूनी बांग्लादेशी प्रवासी मानता है।
हालांकि बांग्लादेश और भारत सरकार अपने यहां रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस उनके देश भेजने पर विचार कर रही है।यह पहली बार नहीं है जब रोहिग्याओं को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया हो। कुछ वक्त पहले कुछ दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोहिंग्याओं को भारत से निकालने की मांग की थी।