72 हूरें पर चकराया सेंसर बोर्ड! फिल्म पास पर ट्रेलर से आपत्ति, नाराज मेकर्स ने चुपके से किया रिलीज
आतंकवादी संगठनों के खुलासे पर आधारित फिल्मों की सूची में द कश्मीर फाइल्स, द केरला स्टोरी के बाद 72 हूरें भी शामिल हो गयी है। इस फिल्म की भी रिलीज से पहले तहलका मच गया है। राजस्थान में छिपी आतंकी गतिविधियों पर से पर्दा उठाती फिल्म 72 हूरों को लेकर कई महीने से विवाद चल रहा है। आज 28 जून को फिल्म 72 हुरें का ट्रेलर रिलीज होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने एक दिन पहले फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। मगर हैरान करने वाली बात ये है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास कर दिया और स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफिकेट भी दे दिया है। लेकिन सेंसर बोर्ड को फिल्म के ट्रेलर में दिक्कत दिख रही है। जिसके चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं दिया है। सेंसर बोर्ड की प्रमाणिकता के चलते सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड ट्रोल हो रहा है।
सेंसर बोर्ड ने 72 हूरें के ट्रेलर पर लगाई रोक
बता दें, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC ) ने जहां फिल्म 72 हूरें को स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफिकेट दे दिया है। वहीं मंगलवार को सीबीएफसी ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि आतंकवाद के काले सच के पर्दाफाश को लेकर फिल्म 72 हूरें टीजर के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ही 28 जून को फिल्म के ट्रेलर को रिलीज की घोषणा की गई थी। लेकिन सीबीएफसी ने 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। CBFC को फिल्म से कोई दिक्कत नही है लेकिन फिल्म के ट्रेलर में समस्या नजर आ रही है।
मना करने के बाद भी ट्रेलर रिलीज
सेंसर बोर्ड की इस सोच ने जहां सभी को हैरत में डाल दिया है। वहीं फिल्म के मेकर्स फिर भी कम हठी नहीं है। मेकर्स ने बिना अनुमति मिले ही फिल्म के ट्रेलर को आज बुधवार को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया है। फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर यूट्यूब पर प्रसारित किया जा रहा है। मेकर्स का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पूरे सीन्स के साथ सर्टिफिकेट दे दिया है। बोर्ड ने फिल्म को थिएटर्स में स्क्रीनिंग के लिए पर्मिट किया है। लेकिन उन्हें समझ नही आ रहा है कि ट्रेलर में क्यों आपत्ति हो रही है। इसिलए मेकर्स ने ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले को उच्च अधिकारियों के पास ले जाने की बात कही है। उन्होंने ये भी कहा कि वे मामले को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ले जाएंगे और सीबीएफसी के उच्च अधिकारियों से पूछताछ करने का अनुरोध करेंगे।
फिल्म पास पर ट्रेलर फेल
फिल्म 72 हूरें के ट्रेलर ने फिल्म से ज्यादा लोगों को हैरत में डाल दिया है। अब तो सेंसर बोर्ड के साथ-साथ लोग भी जानना चाहते हैं कि जब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है तो ट्रेलर क्यों रोका है। मेकर्स के साथ ही लोगों के लिए भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का फैसला किसी पहले की तरह लग रहा है। यानी मेकर्स फिल्म 72 हूरें को थिएटर्स में बिना सीन्स काटे स्क्रीनिंग कर सकते हैं लेकिन ट्रेलर नहीं दिखा सकते हैं। सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर के रिलीज पर रोक लगाते हुए कहा है कि ट्रेलर में आपत्तिजनक सीन्स हैं। जबकि सेंसर बोर्ड को फिल्म में कोई भी सीन्स आपत्तिजनक नही लगा है। इस मामले में फिल्म के मेकर्स ने प्रेस कांफ्रेंस भी की थी। जिसमें मेकर्स ने सेंसर बोर्ड द्वारा ट्रेलर को रिलीज करने से मना करने पर असंतोष जताया है।
सेंसर बोर्ड से फिल्म जगत भी चकराया
फिलहाल सेंसर बोर्ड के इस फैसले से बाकी फिल्म मेकर्स का सिर भी चकरा रहा है। सोशल मीडिया पर अब क्रिएटिव फ्रीडम और सेंसरशिप को लेकर बहस छिड़ गई है। गौरतलब है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) किसी भी फिल्म को पास करने से पहले ये सुनिश्चित करता है कि फिल्म दर्शकों की भावनाओं को आहत न करें। सेंसर बोर्ड ने इसके लिए कुछ गाइडलाइन्स और दिशानिर्देश तय किए है, जिसका पालन हर फिल्म को करना पड़ता है। 72 हूरें को लेकर सेंसर बोर्ड के इस रवैये ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। क्योंकि बोर्ड ने फिल्म को तो पास कर दिया है, लेकिन ट्रेलर में आपत्ति जताई है। जबकि जो सीन्स फिल्म में हैं, उन्ही को ट्रेलर में दिखाया गया है। फिर सेंसर बोर्ड को ट्रेलर को पास करने में क्या दिक्कत हो रही है।
27 जुलाई को रिलीज होगी 72 हूरें
बता दें कि फिल्म 72 हूरें 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अभिनेता पवन मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 72 हूरें का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर और अशोक पंडित ने मिलकर किया है। फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
Also Read : एलन मस्क का 52वां जन्मदिन! कम उम्र में बने करोड़ों के मालिक, फिल्मों में कर चुके हैं कैमियो