क्यों बनाया गया दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के लिए अलग कब्रिस्तान?

दिल्ली व़क्फ बोर्ड ने दफनाने के लिए अलग से एक कब्रिस्तान निर्धारित किया

0

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के लिए अलग कब्रिस्तान Cemetery बनायी जा रही। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

दिल्ली में समस्या देखी जा रही

आलम यह है कि लोग इस वायरस से पीड़ित लोगों का अंतिम संस्कार सार्वजनिक शवदाह गृह या कब्रिस्तान Cemetery में करने का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली में भी ऐसी समस्या देखी गयी है, लिहाजा इसके लिये अब दिल्ली वक्फ बोर्ड आगे आयी है। दिल्ली व़क्फ बोर्ड ने कोरोना पीड़ित लोगों की मौत के बाद दफनाने के लिए अलग से एक Cemetery निर्धारित किया है।

बहुत कठिनाइयां सामने आ रहीं

इस संबंध में दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ एसएम अली ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव को एक पत्र लिखा है। पत्र में एसएम अली ने कहा है, ”जैसा कि आप जानते हैं कि कोविड-19 के प्रसार और इसके दुष्परिणाम की वजह से हम मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में बहुत कठिनाइयां सामने आ रही हैं। ऐसे ही एक समस्या संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर है।”

एसएम अली ने पत्र में कहा है, ” जानकारी मिली है कि आम जनता दिल्ली के कब्रिस्तानों Cemetery में कोविड-19 से मरने वालों को दफनाने की अनुमति नहीं दे रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए ऐसी मौत के बाद उनको दफनाने के लिए एक कब्रिस्तान Cemetery का निर्धारन किया जा रहा हैं।”

रिंग रोड के पास मिलेनियम पार्क के पास है कब्रिस्तान

गौरतलब है कि दिल्ली व़क्फ बोर्ड ने जो कब्रिस्तान Cemetery तय किया है, वो दिल्ली के रिंग रोड के पास मिलेनियम पार्क के पास स्थित है, जो ‘जादीद कुरिस्तान’ के नाम से जाना जाता है। व़क्फ बोर्ड के मुताबिक इस कब्रिस्तान का इस्तेमाल कोविड-19 से मरने वालों को दफनाने के लिए किया जा सकता है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: इमरान खान ने मानी भारत की बात, पीएम मोदी के लिए खोला आसमान

यह भी पढ़ें: बडगाम मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने आतंकी को उतारा मौत के घाट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More