दिल्ली में कोरोना सक्रमितों को दफनाने के लिए जमीन कम पड़ रही
गिने-चुने कब्रिस्तानों में ही कोरोना संक्रमितों के शव दफनाने की इजाजत
नयी दिल्ली: यहां कोरोना संक्रमित लोगों की मौत की वजह से Cemeteries की जमीनें भी कम पड़ने लग गयी हैं। इस बाबत यहां के एक अखबार ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यों तो अधिकांश Cemeteries कोरोना मरीजों के शवों को दफनाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं पर कुछ दे भी रहे हैं तो वहां जमीन कम पड़ रही है। कई लोग तो अपने परिजनों को दफनाने के लिए एडवांस बुकिंग के लिए भी आ रहे हैं।
सुपरवाइजर मोहम्मद शमीम ने बताया कि आईसीयू में भर्ती कई मरीजों के परिजन बुकिंग कराने के लिए Cemeteries पहुंच रहे हैं।
संक्रमण तेजी से फैल रहा
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। स्थिति यह हो गई है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हो रहीं मौतों के कारण शव दफनाने के लिए Cemeteries की जमीन भी कम पड़ गई है। कोरोना संक्रमित या संदिग्ध की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में परेशानी आ रही है और स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
गिने-चुने Cemeteries में ही दफनाने की इजाजत
यही वजह है कि गिने-चुने Cemeteries में ही कोरोना संक्रमितों के शव दफनाने की इजाजत दी गई है। आईटीओ स्थित जदीद कब्रिस्तान अल इस्लाम में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को दफनाया जा रहा है। बता दें कि इस कब्रिस्तान की पांच में से तीन बीघा जमीन पर कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों को दफनाया जा चुका है और अब यह जमीन भर चुकी है। Cemeteries में बीते पांच दिन में 16 शव दफनाए जा चुके हैं। हर दिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
कोरोना से 116 लोगों की मौत
बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों के आंकड़ों की माने तो राजधानी में अब तक कोरोना से 116 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दिल्ली सरकार अभी भी मृतकों का आंकड़ा 66 ही बता रही है। कब्रिस्तान के सुपरवाइजर मोहम्मद शमीम ने बताया कि आईसीयू में भर्ती कई मरीजों के परिजन बुकिंग कराने के लिए Cemeteries पहुंच रहे हैं।
हालांकि कब्रिस्तान में ऐसी कोई बुकिंग की व्यवस्था नहीं है। मोहम्मद शमीम ने बताया कि इस कब्रिस्तान में हर दिन लोग बुकिंग कराने पहुंच रहे हैं। शव दफनाने के लिए घर के लोग भी नहीं पहुंच रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम ही शव को कब्रिस्तान लेकर जा रही है। बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड ने बीते दिनों रिंग रोड पर मिलेनियम पार्क स्थित कब्रिस्तान को भी कोरोना संक्रमित मरीजों को दफनाए जाने के लिए चिन्हित किया था।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोगुनी
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण औसत दर से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। पहले 60 दिनों में राजधानी में कोरोना के 3515 मरीज मिले थे। जबकि बीते 6 दिनों में ही कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में रिकवरी दर में भी थोड़ी गिरावट आयी है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 28 फीसदी से घटकर 27 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.17 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: ‘लॉकडाउन’ की हकीकत ताड़ने आधी रात में निकली पड़ी महिला IPS
यह भी पढ़ें : किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है यह महिला IPS अफसर, देखें तस्वीरें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)