तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर पीएम के संसदीय क्षेत्र में जश्न का माहौल

0

तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जश्न का माहौल रहा. जगह-जगह पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ डांस किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

गोदौलिया स्थित गीता मंदिर के पास भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जश्न मनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री और सीएम कटऑउट लिए कार्यकर्ता झूमते, नाचते नजर आए. महिला कार्यकत्रियों ने भी ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. इसके अलावा भाजपा के गुलाब बाग स्थित कार्यालय में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया.

मिर्जामुराद में हुई आतिशबाजी

मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर बाजार में भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ता बाजार में जिंदाबाद के नारे लगाते हुए निकले. कार्यकर्ता नाचते-गाते और आतिशबाजी करते चल रहे थे. इस मौके पर संजीव सिंह गौतम ने कहाकि तीनों राज्यो की जीत सिर्फ ट्रेलर है. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी. लोकसभा चुनाव में चार सौ के ऊपर सीट जीतकर पार्टी केंद्र में सरकार बनाएंगी. भाजपा की जीत राष्ट्रवाद की जीत है. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद सिंह गौतम, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिंद, अजय तिवारी, अमित पांडेय, सुरेन्द्र भारतीय, अभिषेक त्रिपाठी, राकेश यादव, सत्येंद्र सिंह आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More