CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद, दो दिन से थे लापता
‘कैफे काफी डे’ यानि सीसीडी के संस्थापक एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद किया गया है। वो पिछले दो दिनों से लापता थे।
वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह 6 बजे नेत्रावती नदी के ब्रिज के पास मिला। स्थानीय मछुआरों ने ही शव को खोजा जहां से वो गायब हुए थे।
मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि शव हुइगेबाजार के पास सुबह तैरता हुआ दिखा था जिसे मछुआरों ने तट पर लाया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वो परिवार वालों का इंतजार कर रहे हैं कि शव की पहचान कर पुष्टि करें।’
सोमवार शाम से लापता थे सिद्धार्थ-
सिद्धार्थ भारत में ‘कैफे काफी डे’ के सबसे बड़े रीटेल चेन के मालिक थे। कर्नाटक के पूर्व मंत्री यूटी खादर ने कहा कि शव को जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
खादर ने कहा, ‘चेहरे पर खून के हल्के निशान हैं लेकिन कोई चोट नहीं दिख रही है। डॉक्टर जांच के बाद की कुछ बता पाएंगे।
वीजी सिद्धार्थ सोमवार शाम सात बजे से गायब थे। बताया गया कि वह मंगलुरु के पास नेत्रावती नदी के पास भ्रमण में जाने बाद से लापता थे।
मित्रों और करीबी लोगों को सिद्धार्थ का एक पत्र मिला जिसमें व्यवसाय में असफल होने की बात बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: लड़की ने दिखाई नकली बंदूक, असली मानकर पुलिस अधिकारी ने मारी गोली
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगले में लगवाए थे 44 एसी, सजावट पर किए थे करोड़ों खर्च
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)