सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड…
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट आ चुकी है. 17 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई पूरक परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किए गए हैं. हालांकि, नियमित छात्रों के प्रवेश पत्र उनके स्कूल के LOC पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. जहां स्कूल उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित उम्मीदवारों को वितरित कर सकते हैं. इसके अलावा, प्राइवेट स्टूडेंट्स को ऑफिशियिल अधिसूचना पर दिए गए लिंक से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल 1054 विद्यार्थियों का आया था सप्लीमेंट्री…
सीबीएससी से मिली जानकारी के मुताबिक ट्विनसिटी (दुर्ग भिलाई) के 36 निजी स्कूलों से इस साल 1054 विद्यार्थियों का सप्लीमेंट्री आया था. इन सभी को पूरक परीक्षा देनी होगी. तभी वो पास माने जाएंगे. इसके लिए कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षाएं तो एक ही दिन में आयोजित हो जाएंगी, लेकिन 10वीं के विद्यार्थी अलग-अलग विषय में 22 जुलाई तक इम्तेहान देंगे. इसमें उत्तीर्ण होने के बाद 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय के चयन को आसान कर दिया गया है, वहीं कॉलेज का सफर तय कर रहे विद्यार्थियों के लिए जिले में अंग्रेजी माध्यम कॉलेज भी हैं।
एडमिट कार्ड जारी…
सीबीएसई बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इसे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है. हालांकि नियमित छात्रों के एडमिट कार्ड उनके स्कूल के एलओसी पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. जहां स्कूल स्टाफ उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और उम्मीदवारों को बांट सकते हैं. इसके अलावा, प्राइवेट स्टूडेंट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
परीक्षा 17 जुलाई से की जाएंगी आयोजित…
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से आयोजित की जाएंगी. जिसमें शामिल होने के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक रहेगा. इसके साथ ही वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा. एडमिट कार्ड पर स्कूल के प्रिंसिल अथवा केन्द्र अधीक्षक के सिग्नेचर के साथ ही मुहर अवश्य लगवा लें.सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र यदि ऐसा नहीं करते तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
परीक्षा में करीब 6,96,770 छात्र हुए थे शामिल…
सीबीएसई ने 12 मई, 2023 को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. 10वीं की परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 फीसदी रहा. सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से पांच अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 6,96,770 छात्र शामिल हुए थे।
इस साल बोर्ड में किए गए बदलाव…
अभी तक कक्षा 10वीं में बेसिक मैथ्स लेने वाले विद्यार्थी 11वीं में गणित विषय नहीं ले पाते थे. यह विकल्प सिर्फ स्टैंडर्ड मैथ्स के विद्यार्थियों को ही मिलता था. इस साल बोर्ड ने नियम में बदलाव कर दिए हैं. सीबीएसई के नोडल अधिकारी आरएस पांडेय ने बताया कि अब बेसिक साइंस वाले विद्यार्थी भी 11वीं से गणित की पढ़ाई कर सकेंगे. कोरोना काल में प्रभावित हुई पढ़ाई और छात्रों को मौका देने के लिहाज से बोर्ड ने नियम को शिथिल किया है।
इस तरह से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट-gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर पूरक परीक्षाएं 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी करना लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन संख्या, नाम या पिछले वर्ष के रोल नंबर के आधार पर सर्च करें।
- अपना विवरण सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे पढ़ें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
read also- Explainer : राहुल गांधी की याचिका खारिज, क्या मानहानि मामले के बाद लड़ पाएंगे चुनाव