CBSE पेपर लीक : 25 अप्रैल को होगी 12वीं की परीक्षा, 10वीं पर संशय

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। एचआरडी मंत्रालय के सचिव (स्कूल शिक्षा) अनिल स्वरूप ने बताया कि अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। हालांकि 10वीं के गणित की दोबारा परीक्षा को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। स्वरूप ने बताया कि अभी जांच चल रही है और अगले 15 दिनों में यह फैसला होगा कि 10वीं के गणित की परीक्षा दोबारा कराने की जरूरत है या नहीं। अगर दोबारा परीक्षा करानी पड़ी तो सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में होगी और उसे जुलाई में कराया जाएगा।

देशभर में हो रहा है विरोध

सीबीएसई पेपर लीक की खबर के बाद देशभर में छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश है। जगह-जगह छात्र और अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने पेपर लीक के आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। विक्की दिल्ली में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाता है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी जहां ताबड़तोड़ छापे मार रही है, वहीं सीबीएसई अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है।

Also Read : पेपर लीक के बाद कोचिंग सेंटरों पर चला छापेमारी का अभियान

जांच में गूगल से मांगी गई मदद

सीबीएसई पेपर लीक मामले में स्टूडेंट्स के भारी विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच विसलब्लोअर की तलाश में जुटी है। इसके लिए गूगल से भी सहयोग मांगा गया है। दरअसल, इसी विसलब्लोअर ने सीबीएसई चेयरपर्सन को परीक्षा से कई घंटे पहले ही एक वॉर्निंग ईमेल भेजा था। क्राइम ब्रांच ने इस ईमेल के बारे में गूगल से जवाब मांगा है। यह मेल जीमेल आईडी से भेजा गया था और इसमें हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की तस्वीरें भी अटैच थीं।

10 से ज्यादा संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप की पहचान

वॉट्सऐप पर पेपर शेयर होने की खबरों के बीच क्राइम ब्रांच ने 10 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुप्स की पहचान की है, जिसमें प्रत्येक में 50-60 सदस्य थे। जांच और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच, पेपर लीक को लेकर 5 छात्रों के समूह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की है। CBSE चेयरमैन के इस्तीफे की मांग के साथ छात्रों ने कहा है कि सीबीएसई की गलती की सजा सभी छात्रों को नहीं मिलनी चाहिए। उधर, दिल्ली में प्रकाश जावड़ेकर के घर के पास धारा 144 लागू कर दी गई है।

राहुल गांधी का तंज- एक और किताब लिखें PM

आपको बता दें कि दिल्ली में CBSE दफ्तर के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह कांग्रेस पार्टी का स्टूडेंट्स यूनियन NSUI भी छात्रों के साथ मार्च में शामिल हुआ। कांग्रेस पार्टी सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘पीएम ने एग्जाम वॉरियर्स किताब लिखी, जो परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स का तनाव दूर करने के लिए है। अब उन्हें एग्जाम वॉरियर्स 2 लिखनी चाहिए, जिसे पेपर्स लीक होने के कारण तबाह हुई स्टूडेंट्स और पैरंट्स की जिंदगियों के बाद उनके तनाव को दूर करने के लिए पढ़ाया जाए।’

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More