CBSE Result : 10वीं के परिणाम जारी ऐसे देखें रिजल्ट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और तिरुवनंतपुरम क्षेत्र की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए।
परीक्षा के परिणामों को वेबसाइट ‘सीबीएसईडॉट एनआईसी डॉट इन’ और ‘सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन’ पर देखे जा सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम दिखाने के लिए सर्च इंजन बिंग के साथ करार भी किया है।
बोर्ड की मॉडरेशन नीति पर विवाद के बाद यह परिणाम घोषित हुए हैं। अप्रैल में बोर्ड ने मॉडरेशन नीति को खत्म करने का फैसला लिया था, जिसके बाद न्यायालय ने हस्तक्षेप कर मॉरेशन नीति को इस साल जारी रखने का फैसला किया था।
Also read : कश्मीर मुद्दे का होगा स्थाई समाधान
आप इन्हें CBSE के वेब होस्टिंग लिंक cbseresults.nic.in पर नतीजे देखे सकते हैं। इसके अलावा results.gov.in और results.nic.in पर जाकर पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)