CBI ने भ्रष्टाचार मामले में बंगाल, झारखंड के 23 स्थानों पर मारा छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को प्रधान आयकर आयुक्त व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में पश्चिम बंगाल(West Bengal) व झारखंड(Jharkhand) के 23 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई ने रांची में पदास्थित प्रधान आयकर आयुक्त तापस कुमार दत्ता व उनके तीन अन्य सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोपों को लेकर यह कदम उठाया।
इन पर अपने लोगों व कंपनियों को कर के मामले में फायदा पहुंचाने व रिश्वत लेने का आरोप हैं।
Also read : SC की संविधान पीठ आधार अधिनियम पर करेगी सुनवाई
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने आरोपियों के कोलकाता स्थित 18 आवासीय व कार्यालय परिसरों और झारखंड के रांची में पांच जगहों पर मारा गया।
अधिकारी ने कहा, “आरोप है कि दत्ता व तीन अन्य आयकर अधिकारियों ने छह निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश रची। इसमें एक चार्टर्ड एकाउंटेंट व कुछ अज्ञात व्यक्ति शामिल रहे।”
सीबीआई अधिकारियों ने दत्ता से रांची के आईटी कार्यालय में पूछताछ की थी। सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी हवाला लेनदेन से जुड़ी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)