IAS बी. चंद्रकला के घर पर सीबीआई की छापेमारी, लगे हैं ये आरोप…
राजधानी लखनऊ में 2008 बैच की यूपी कैडर की IAS बी. चंद्रकला के घर पर सीबीआई की छापेमारी(CBI raid) चल रही है। हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआई खनन घोटले को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लखनऊ में आईएएस अफसर बी. चंद्रकला के घर छापेमारी की।
हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआई खनन घोटले को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लखनऊ में आईएएस अफसर चंद्रकला के घर छापेमारी की। सीबीआई ने यह छापेमारी लखनऊ के सफायर अपार्टमेंट रह रहीं आईएएस बी. चद्रकला के फ्लैट नंबर 101 में छापा मारा है।
Also Read : फारूक अब्दुल्ला ने कहा, राम मंदिर निर्माण में जाऊंगा पत्थर लगाने
चंद्रकला पर आरोप है कि, हमीरपुर की डीएम रहते हुए इन्होंने अवैध खनन कराया था। सीबीआई पिछले 2 सालो से अवैध खनन मामले की जांच और अहम दस्तावेजों की तलाश कर रही है। खनन माफियाओं ने सरकार को हजारो करोड़ का चुना लगाया था।