पीएनबी स्कैम के आरोपी नीरव-मेहुल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी अरबपति जूलर नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ सीबीआई(CBI) की स्पेशल कोर्ट ने गैरजमानती वॉरंट जारी कर दिया है। पंजाब नैशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम देकर दोनों मामा-भांजे देश छोड़कर भाग चुके हैं। पिछले महीने स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट ने भी पिछले महीने इनके खिलाफ मुख्य गैरजमानती वॉरंट जारी किया था।
मामले में हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रान्च के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) के जरिए पैसों की निकासी की गई। इस मामले की जांच ईडी और सीबीआई(CBI) और जैसी एजेंसियां कर रही हैं। PNB के पूर्व डेप्युटी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के अलावा नीरव मोदी और चौकसी की कंपनियों के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Also Read : पलायन पर सख्त हुई योगी सरकार, मांगी रिपोर्ट
नीरव ने पेश होने से कर दिया था इंकार
नीरव और चौकसी ने सीबीआई के नोटिस के जवाब में पेश होने से इनकार कर दिया था। धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं। दरअसल, विदेश मंत्रालय ने हॉन्ग कॉन्ग प्रशासन से नीरव मोदी की प्रविजनल गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया है। पिछले दिनों विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।