पत्रकार उपेन्द्र राय को मिली जमानत
संदिग्ध वित्तीय लेनदेन में कथित संलिप्तता को लेकर जेल में बंद पत्रकार उपेंद्र राय को सीबीआई कोर्ट की विशेष अदालत ने 5 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। उपेन्द्र राय को आज (शुक्रवार) को रिहा कर दिया गया।
क्या था मामला ?
गौरतलब है कि सीबीआई ने संदिग्ध वित्तीय लेनदेन में कथित तौर पर संलिप्त रहने और झूठी सूचना के आधार पर ‘एयरपोर्ट एक्सेस पास’ हासिल करने के मामले में तीन मई को राय को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि पत्रकार के बैंक खाते में एक लाख रूपये से अधिक रकम के लेनदेन को खंगालने पर पता चला कि वर्ष 2017 के दौरान उनके खाते में 79 करोड़ रूपये आए, जबकि इसी अवधि में 78. 51 करोड़ रूपये निकाले गए थे।
Also Read : नक्सली निशाने पर प्रधानमंत्री!, हुआ ये बड़ा खुलासा
कई बड़े मीडिया संस्थानों में कर चुके हैं काम
उपेंद्र राय समाचार समूह सहारा मीडिया और तहलका पत्रिका में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। हालांकि उपेन्द्र राय पर आरोप है कि वे टू जी घोटाले में आरोपी नीरा राडिया की प्रवर्तन निदेशालय में कथित सेटिंग कराने के बदले उगाही वसूल रहे थे। लेकिन सीबीआई ने राय को दूसरे मामले में गिरफ्तार दिखाया था। उपेन्द्र राय को देश के एयरपोर्ट में प्रवेश करने के लिए गलत जानकारी देकर एंट्री पास बनाने का आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही राय पर आरोप था कि उसने कुछ ऐसे लेनदेन भी किए जिसमें एक फर्जी कंपनी भी शामिल है।