व्यापम घोटाले में CBI ने 592 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दी
मध्य प्रदेश में सीबीआई(CBI) ने व्यापम घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में 592 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया। सीबीआई ने बताया कि एलएन मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष जेएन चौकसे, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के एसएन विजयवर्गीय और चिरायु मेडिकल कॉलेज के अजय गोयनका और इंदौर स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सुरेश सिंह भदौरिया समेत अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया।
Also Read: शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा ‘खुशामदीदों की टोली’ हैं बीजेपी के मंत्री
एक गुमनाम खत से हुआ व्यापम घोटाले का खुलासा
यदि एक गुमनाम खत पर इंदौर पुलिस ने गौर नहीं किया होता तो व्यापम में फर्जी तरीके से डॉक्टर बनाने का खेल न जाने कितने साल और चलता पुलिस ने गुमनाम शिकायत पर जांच शुरू की थी। साल 2013 में मंडल की तरफ से आयोजित की गई प्री-मेडिकल टेस्ट परीक्षा के एक दिन पहले पुलिस सक्रिय हुई। इंदौर के तत्कालीन आईजी विपिन माहेश्वरी ने इसकी कमान संभाली, पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर होटलों की तलाशी शुरू हुई। क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को देखकर एक युवक ने अपना बैग खिड़की से बाहर फेंक दिया। पुलिस ने बैग को जब्त कर उसे चेक किया तो उसमें पीएमटी की परीक्षा का एक प्रवेश पत्र मिला। वो प्रवेश पत्र पकड़े गए युवक का नहीं था। पूछताछ में युवक ने वे सभी बातें बताईं जिनका जिक्र गुमनाम पत्र में था।
Also Read: भारतीय सेना का चीनी सेना के खिलाफ अहम फैसला
सीबीआई ने जांच में बताया
आरोप पत्र पीएमटी 2012 परीक्षा की सीबीआई जांच के सिलसिले में दायर किया गया। इस बारे में संपर्क करने पर आरोपी प्रमोटरों ने कोई टिप्पणी नहीं की, सीबीआई ने बताया कि जांच एंजेसी के चार्जशीट में व्यापम के तत्कालीन निदेशक पंकज त्रिवेदी समेत चार पूर्व अधिकारियों को भी नामजद किया गया है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इन पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।