देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच अब केरल में जीका वायरस ने दस्तक दे दी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि राज्य में जीका वायरस के मामले सामने आए हैं। केरल की राजधानी के एक अस्पताल में पिछले महीने एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला को बुखार, सिरदर्द और चकत्ते की शिकायत पर भर्ती किया गया था। जांच के शुरुआती परिणामों में जीका वायरस के हल्के असर के संकेत मिले थे। बाद में 19 नमूनों की जांच की गई जिनमें 13 में जीका पॉजिटिव रिपोर्ट आई। अब इन सभी नमूनों को एनआइवी पुणे भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- डेल्टा वैरिएंट से डटकर करेंगे मुकाबला, सतर्कता के साथ ये उपाय ही बचाएंगे आपकी जान
चूंकि ये वायरस मच्छरों से फैलता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग और जिला अधिकारियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एडीज प्रजाति के मच्छरों के नमूने एकत्र करवाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही सभी जिलों को इस बारे में सतर्क कर एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।
जीका वायरस के लक्षण
जीका वायरस के लक्षण डेंगू जैसे होते हैं, इसमें बुखार, त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते और जोड़ों का दर्द और आंखों का लाल होना शामिल होता है। जीका वायरस के कारण संक्रमित व्यक्ति 7 से 8 दिनों तक प्रभावित रहता है। यह वायरस गर्भवती महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है। इसके कारण जन्म लेने वाला बच्चा अविकसित दिमाग के साथ पैदा होता है।
बता दें कि ब्राजील में 2015 में इस वायरस बड़े पैमाने पर फैल गया था, जिससे 1600 से अधिक बच्चे विकृति के साथ पैदा हुए थे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी(एनआइवी), पुणे ने पहली बार नवंबर 2018 में जीका वायरस को अलग करने में सफलता पाई थी। भारत में पहली बार जनवरी 2017 में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद जुलाई 2017 में तमिलनाडु में भी इसके मामले सामने आए थे।
ये भी पढ़ें- देश में कुछ दिनों से फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, नए खतरे की आहट !
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)