भारत में एक ही दिन में कोविड के 4 हजार से ज्यादा मामले

राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 6,923 लोग अत्यधिक संक्रामक वायरस की चपेट में

0
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोनावायरस महामारी के मामलों Cases में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तेजी देखी गई। इस दौरान कुल 4,213 कोविड-19 के नए Cases सामने आए, जिसके चलते अब आंकड़ा 67,152 तक पहुंच गया है।

एक ही दिन में कम से कम 97 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है। कुल मामलों में 44,029 सक्रिय हैं और अब तक 2,206 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कम से कम 20,916 इस बीमारी से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले

महाराष्ट्र में Cases सर्वाधिक हैं, यहां 22,171 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं, इसके बाद दूसरा नंबर गुजरात का आता है, जहां 8,194 इसकी चपेट में हैं और तमिलनाडु में अब तक 7,204 Cases की पुष्टि हुई है।

महाराष्ट्र में इस संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा है, यहां कम से कम 832 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 493 लोग मर चुके हैं और मध्य प्रदेश इस श्रेणी में 215 आंकड़ों के साथ तीसरे नंबर पर है।

अत्यधिक संक्रामक वायरस की चपेट में

राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 6,923 लोग अत्यधिक संक्रामक वायरस कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं।

जिन राज्यों में 3,000 से अधिक Cases दर्ज हुए हैं, उनमें राजस्थान (3,814), मध्य प्रदेश (3,614) और उत्तर प्रदेश (3,467) शामिल है।

अन्य जिन प्रमुख राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1,000 से ज्यादा Cases सामने आए हैं उनमें आंध्र प्रदेश (19,80), पश्चिम बंगाल (1,939), पंजाब (1,823), तेलंगाना (1,196) शामिल है।

कुछ जगह शून्य मामले

अन्य प्रमुख राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जहां अधिक संख्या में मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें बिहार (696), हरियाणा (703), जम्मू और कश्मीर (861), कर्नाटक (848), केरल (512), ओडिशा (377), त्रिपुरा (150) और चंडीगढ़ (169) शामिल है।

जिन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस के शून्य मामले हैं, उनमें अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मिजोरम और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह है। इन राज्यों में सभी मरीज ठीक हो गए हैं और अब तक किसी भी मामले की जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: आज शाम 4 बजे से इन शहरों के लिए मिलेंगे ट्रेन के टिकट

यह भी पढ़ें: बिहार में जैसे ही सैलून-पार्लर खुले तो लग गई भीड़

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More