तिलकोत्सव हर्ष फायरिंग मामले में मुकदमा दर्ज
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी रिंग रोड स्थित एक लान के पीछे तिलकोत्सव में डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इस घटना में दूल्हे मोहित सिंह का भाई रोहित सिंह रोहित सिंह (35) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस तिलकतोत्सव के दौरान के वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के जरिए फायरिंग करनेवाले युवक की तलाश कर रही है.
Also Read : आइपीएस के खिलाफ दरोगा ने की अभद्रता की शिकायत
घटना से पहले लौट गया था कन्या पक्ष
गौरतलब है कि ज्ञान सिंह के बड़े बेटे मोहित सिंह का बुधवार को तिलकोत्सव था. तिलक चढ़ाने जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जवनसीपुर से कन्या के पिता आनंद सिंह परिवार और रिश्तेदारों के साथ आये थे. वर पक्ष ने कन्या पक्ष का आवभगत किया. तिलक चढ़ाने के बाद कन्या पक्ष के लोग लौट गये. उनके जाने के बाद वर पक्ष के लोग खानपान कर रहे थे. डीजे पर डांस के दौरान एक युवक हर्ष फायरिंग करने लगा. इसी बीच दूल्हे मोहित सिंह के भाई रोहित कुमार सिंह (35) को गोली जा लगी. गोली लगते ही अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में परिजन घायल रोहित को निजी अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया.
परिवार ने नही दी तहरीर तो दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर
घटना की सूचना पर एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी व शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे. गुरूवार को इस घटना में शिवपुर थाने के दरोगा जयप्रकाश सिंह की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग फायरिंग करनेवाले मामले की जांच में सहयोग नही कर रहे थे. न ही उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. फायरिंग करनेवाले की पहचान के लिए डीजे पर डांस के दौरान व तिलकोत्सव के वीडियो व सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.