IIT BHU: विधानसभा में उठेगा छात्रा संग सामुहिक दुष्कर्म का मामला
बीएचयू में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले पर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बहस हो सकती है. रिपार्ट के अनुसार इस मामले को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा में उठाएंगे. साथ ही घटना में आरोपितों की गिरफ्तारी में हुई देरी और आंदोलन कर रहे छात्रों पर संगीन धाराओं में लगाए गए फर्जी मुकदमे हटाने की मांग को लेकर प्रमुख सचिव से मिलेंगे.
Also Read : क्या अब मात्र एक व्यक्ति कर सकता है दर्शन- राहुल गांधी
बीएचयू के छात्रों संग की मुलाकात
लखनऊ में सोमवार को बीएचयू के छात्रों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि विधानसभा में वह सरकार से इस पर जवाब मांगेंगे.
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालयों के छात्राओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह एवं उपाध्यक्ष सुश्री नेहा यादव के नेतृत्व में… pic.twitter.com/op3QA2GZmj— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 22, 2024
आरोपितों की गिरफ्तारी में देरी पर भी की बात
बता दें कि 1 नवंबर की आधी रात में आईआईटी बीएचयू परिसर के करमनवीर बाबा मंदिर के पास छात्रा के साथ बुलेट सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. 31 दिसम्बर को करीब दो महीने बाद आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी. छात्रों ने आरोप लगाया है कि शासन में कुछ लोगों द्वारा आरोपितों को सरंक्षण दिया गया था. साथ ही बीएचयू परिसर में इसके पूर्व दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़खानी सहित अन्य घटनाओं के बारे में भी पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
ओबीसी आरक्षण समेत अन्य मुद्दों पर भी की बात
एनएसयूआई बीएचयू इकाई के पूर्व अध्यक्ष राणा रोहित के नेतृत्व में मिलने गए छात्रों में आईआईटी बीएचयू छात्र भी शामिल रहे. राणा रोहित ने बताया कि सोमवार की रात में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से करीब घंटे भर तक बातचीत हुई. इसमें विश्वविद्यालय परिसर के हॉस्टल में ओबीसी आरक्षण का पालन न होने, नेट फेलोशिप में वृद्धि न होने, महिला सुरक्षा सहित छात्रों के अन्य समस्याओं को भी बताया गया. इन सभी मुद्दों को इंडिया गठबंधन के मेनीफेस्टो में शामिल करने की मांग छात्रों द्वारा की गई.
गैंगस्टर में निरूद्ध हुए आरोपित
आईआईटी-बीएचयू की बीटेक की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपित 31 दिसंबर 2023 से जिला जेल में बंद हैं. इनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में बीते 17 जनवरी को पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी. दो दिन पूर्व लंका थाने में इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र की तहरीर के आधार पर आरोपितों तो गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया है.