ट्विटर पर पोस्ट कर युवक को परेशान करने के मामले में मुकदमा

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी का फोटो लगाकर यह अफवाह फैलायी जा रही है कि इन्हीं लोगों के नाम लेकर डराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा शादी में शुभकामना पत्र रिया राय को भेजा गया था.

0

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र की हरि ओम नगर कॉलोनी में रहने वाले आर्यन राय की पत्नी रिया राय ने अपने पैतृक घर राजापुर करीमुद्दीनपुर गाजीपुर में वगत 29 मई को फांसी लगा कर जान दे दी थी. इस मामले में युवती के मायके वाले या अन्य किसी तरफ से कोई श्किायत पुलिस में नहीं की गयी थी. घटना के अगले दिन 30 मई को अनजान ट्विटर हैंडल से गलत ढंग से घटना के संबंध में ट्वीट किया जाने लगा. रिया राय की बड़ी बहन अंजली राय का फोटोग्राफ अपने ट्विटर हैंडल पर इन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट से चुराकर पोस्ट किया जा रहा है. हैंडलर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आरोप लगाकर शासन और प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी का फोटो लगाकर यह अफवाह फैलायी जा रही है कि इन्हीं लोगों के नाम लेकर डराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा शादी में शुभकामना पत्र रिया राय को भेजा गया था. शुभकामना पत्र को ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके आरोपी लिख रहा है कि जिस लड़की की शादी में अपने शुभकामना भेजी थी उसकी हत्या ससुराल वालों ने निर्ममता पूर्वक कर दी.

Also Read- Pollution Report: भारत के लिए खुशखबरी ! पार्टिकुलेट पॉल्यूशन में गिरावट पर मिला दूसरा स्थान

इस घटना से आहत होकर आर्यन राय अपने घर की छत से कूद कर जान देने की भी कोशिश कर चुका है. जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराया गया. घटना से आहत होकर पीड़ित घर से निकलने में घबरा रहा है. शिकायत पर अज्ञात ट्विटर चलाने वाले खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ट्रेन से कटकर जान देने जा रही युवती को बचाया

वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ससुर के छेड़छाड़ से तंग युवती गुरुवार की सुबह गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर लेटकर जान देने की कोशिश करने पहुंच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाहिता रेलवे लाइन के किनारे पहले से खड़ी थी. ज्यों ही गोरखपुर से वाराणसी की ओर इंटरसिटी एक्सप्रेस कादीपुर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी विवाहिता रेलवे ट्रैक पर लेट गई.

Also Read- गुडन्यूज.. वाराणसी से इस शहर के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा, जानिए कब से होगा संचालन

इस बीच रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ब्रिज पर सेतु निगम में ड्यूटी कर रहे कादीपुर कलां के किशन कुमार व परानापुर गांव के विशाल ने दौड़ कर महज 50 मीटर दूर एक्सप्रेस के सामने से महिला को उठाकर हट गए.

युवकों की सराहना

यह देख रेलवे क्रॉसिंग पर भीड़ जुट गई लोगों ने दोनों युवकों को शाबाशी दी. रेलवे क्रॉसिंग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर विवाहिता के पति आसिक निवासी धरसौना चोलापुर को फोन पर सूचना देकर बुलाया. युवती का मायका मुहम्मदाबाद गाजीपुर बताया गया. इसकी शादी धरसौना चोलापुर के युवक से हुई है. विवाहिता ने पुलिस के सामने बताया कि उसका पति कुछ नहीं बोलता न हमारी सुनता है. मेरे ससुर आये दिन मुझसे छेड़खानी करते रहते हैं. इसी से आजिज होकर जान देने कर प्रयास किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More