कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस गए थे AAP विधायक, महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी हाथरस के पीड़ित परिवार के घर का दौरा करने वाले दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार पर महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोविड पॉजिटिव होने की 29 सितंबर को दी थी जानकारी
हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को कहा कि कुलदीप कुमार ने 29 सितंबर को ट्विटर पर घोषणा की थी कि “पिछले दो दिनों से हल्के बुखार के बाद आज मैंने कोविड -19 का परीक्षण करवाया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब मैं घर पर ही आइसोलेशन में रहूंगा। पिछले 2-3 दिनों में जो भी मुझसे मिला है, उसे भी अपना परीक्षण करवाना चाहिए।”
https://twitter.com/KuldeepKumarAAP/status/1310865580052766721?s=20
कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के 6 दिन बाद कुलदीप कुमार पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस गए।
हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पोस्ट किया वीडियो
हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने के बाद 5 अक्टूबर को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अभी लौटा हूं। परिवार को डराया जा रहा है। यह लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उत्तर प्रदेश में योगी राज में कोई कानून नहीं है, वहां जंगल राज चल रहा है!”
बीजेपी और उसका IT सेल जो झूठ का प्रोपेगेंडा फैला रहा है कि मैं पॉजिटिव होने के बाद हाथरस गया था मैं उनको बता दूं मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही मैं हाथरस गया था और अगर बीजेपी सोचती है कि झूठे प्रोपेगेंडा फैला कर दोषियों को बचा लेगें इसमे कभी सफल नहीं होंगे।। pic.twitter.com/q59vFwIbNH
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) October 7, 2020
यह भी पढ़ें: अयोध्या में सितारों की रामलीला को देखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें: मल्हनी के महाभारत में उतरेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, निर्दलीय ठोकेंगे ताल
यह भी पढ़ें: बीच सड़क सीवर के पानी से नहाने लगे सपाई, लोग भी रह गए दंग