बीएचयू आईआईटी प्रकरण को लेकर अजय राय पर मुकदमा
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल छात्रा के साथ हुई छेड़खानी मामले में आरोपियों को सत्तापक्ष के छात्र संगठन से जुड़े होने का बयान देने के मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से एबीवीपी ने शिकायत किया। एबीवीपी छात्र संगठन की तरफ से लंका थाने में अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। जिसके पश्चात वाराणसी के लंका थाने में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने अजय राय पर धारा 505 ( 2) में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Also Read : बनारस: सिंगर से दुष्कर्म के मामले में बाहुबली विजय मिश्रा दोषी
अजय राय ने सत्तापक्ष के छात्र संगठन से आरोपियों का जोड़ा नाम , भड़के एबीवीपी के कार्यकर्ता
आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी मामले में मीडिया में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आरोपियों का नाम सत्ता पक्ष के छात्र संगठन से नाम जोड़ा। ऐसे में अजय राय के इस बायान से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अजय राय के बयान के खिलाफ शिकायत किया है। इसके साथ ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत किया है, कि बिना किसी आधार और साक्ष्य के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एबीवीपी छात्र संगठन को बदनाम करने के लिए घटना के आरोपियों को एबीवीपी संगठन से जुड़े होने का बयान दिया गया।