तमिलनाडु CM का कार्टून बनाने पर कार्टूनिस्ट गिरफ्तार
तमिलनाडु में इन दिनों एक कार्टून सोशल मीडिया में विवाद का विषय बना हुआ है। तमिलनाडु की सरकार औप सीएम का कार्टूनिस्ट बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्टूनिस्ट का नाम जी बाला जी है, उन्होंने तमिलनाडु सरकार और सीएम ईके पलानीसामी की आलोचना वाला कार्टून बनाया था। उन्होंने तिरुनेलवेली में एक परिवार को आत्महत्या करने से रोकने में सरकार के असफल रहने को लेकर कार्टून बनाया था।
सोशल मीडिया पर यह कार्टून बहुत तेजी से वायरल
इस कार्टून में जमीन पर जल रहे एक बच्चे के चारों तरफ तिरुनेलवेली के पुलिस आयुक्त, कलेक्टर और मुख्यमंत्री खड़े हैं, लेकिन वे उस बच्चे को बचाने के लिए कुछ भी करते हुए नहीं दिख रहे हैं। वे नोटों की बंडल से अपनी इज्जत बचा रहे हैं। उन्होंने 24 अक्तूबर को अपने सोशल मीडिया पेज पर इस कार्टून को पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर यह कार्टून बहुत तेजी से वायरल हो गया।
also read : गुदड़ी के इस लाल ने किया देश का नाम रौशन
राज्य के डीजीपी को मामले की रिपोर्टिंग की
वीडियों लगभग 40 हजार बार इसे शेयर किया गया। वह सामान्य तौर पर राजनीति पर कार्टून बनाते हैं। केवल फेसबुक पर ही उनके 65 हजार से अधिक फॉलोवर हैं। जिला कलेक्टर ने कार्टून पर नोटिस लिया और उन्होंने मुख्य सचिव और राज्य के डीजीपी को मामले की रिपोर्टिंग की। बाला पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट (पनिशमेंट फॉर पब्लिशिंग और ट्रांसमिटिंग ऑबसीन मैटेरियल इन इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म) के अनुच्छेद 67 और आईपीसी के अनुच्छेद 501 तहत मुकदमा दायर किया गया है।
also read : जानिये क्यों भड़के अमिताभ, नहीं चाहते प्रशंसा
कलेक्ट्रेट ऑफिस में छह बार आवेदन दिया था
उनकी राज्य के तिरुनेलवेली कलेक्ट्रेट परिसर में 23 अक्टूबर को एक परिवार ने आत्मदाह कर लिया था। उस परिवार को लोन के एक मामले में प्रताड़ित किया जा रहा था। परिवार ने लोन की रकम से अधिक का भुगतान कर दिया था और प्रताड़ना के खिलाफ कलेक्ट्रेट ऑफिस में छह बार आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कुछ नहीं किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)