लापरवाह प्रशासन ! छिपकली वाला मिड डे मील खाने से 50 से ज्यादा बच्चे बीमार…

0

बिहार से स्कूल प्रशासन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, यहां जिला सीतामढी के डुमरा प्रखंड की भासर मछहा दक्षिणी पंचायत के रिखौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील भोजन करने के बाद पचास से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए है,जिनमें से पांच की हालत नाजुक बतायी जा रही है। इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन का विरोध करते हुए रसोइया व शिक्षकों को स्कूल में बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व डीपीओ ने कार्रवाई के आश्वासन देकर ग्रामीणों के बंधन से रसोइये और शिक्षक को आजाद कराया, बताया जा रहा है कि, मध्याह्न भोजन में छिपकली मिली थी। हालांकि, अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद ही बच्चो में पेट दर्द, उल्टी व चक्कर आने की शिकायत सामने आयी। जिसके बाद इसकी शिकायत 112 पर की गयी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल परिजनों के साथ मिलकर बच्चों को ऑटो व अपनी गाड़ियों से डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी मिलते ही एमडीएम डीपीओ आयुष कुमार ने टीम के साथ स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कुछ बच्चे हुए डिस्चार्ज

वही डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ’50 से अधिक स्कूली बच्चे लाए गए थे। इनमें पेट दर्द, सिर दर्द व उल्टी की शिकायत थी। इनमें से पांच गंभीर को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य का इलाज चल रहा है। स्थिति सामान्य होने पर करीब दो दर्जन बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।’ डॉ. आलम व डॉ. ओएन मिश्रा ने बताया कि, ‘बच्चे खतरे से बाहर हैं। जैसे-जैसे बच्चे सामान्य हो रहे हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। कुछ बच्चे सीधे सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। ‘

also read : Horoscope 13 September 2023 : गणपति करेंगे सभी कष्ट दूर, भाग्यशाली रहेगी ये राशियां 

खाने में मिली थी अजीब सी चीज

बताया जा रहा है कि, मंगलवार की दोपहर डुमरी के प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक व दो के करीब सौ बच्चे पीपल के पेड़ के नीचे भोजन कर रहे थे, इसी दौरान एक बच्चे को खाने में कुछ मिला। जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, बच्चों का शोर सुनकर शिक्षकों ने अन्य बच्चों को एमडीएम खाना से रोकते हुए वरीय अधिकारी व परिजनों को सूचना दी। इसके बाद बच्चों को अस्पताल भेजा दिया गया और स्कूल में बचे हुए भोजन को फेंक दिया गया। इसके साथ ही डिपीओ ने बताया कि, 20-25 बच्चे ही बीमार हुए थे। बाकी दहशत में थे। पूरी जानकारी जुटायी जा रही है। अगर कहीं भी कोई दोषी पाया जाएगा तो उचित कार्रवाई होगी।

”मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने की सूचना पर टीम के साथ स्कूल पहुंचकर जांच की गयी है। प्रारंभिक छानबीन में खाने में छिपकली गिरने की सूचना अफवाह है। स्कूल परिसर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे ही बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। इसी दौरान कोई कीड़ा किसी बच्चे के प्लेट में गिरा है। इससे बच्चे दहशत में आ गए। मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई होगी। ”
– आयुष कुमार, डीपीओ, एमडीएम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More