बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम की कमान सौंपी है। अब टीम इंडिया के नए कप्तान के आने से कई बदलाव होने की संभावना है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारतीय टीम में विराट कोहली की कप्तानी में पिछले कुछ सालों में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नए कप्तान रोहित शर्मा इन्हें टीम में मौका देकर इनके क्रिकेट करिअर को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में।
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव:
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव काफी दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। घातक गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं। कुलदीप को हाल ही में बीते टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रखा गया था, उनका चयन नहीं किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी कुलदीप को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। कुलदीप यादव के अन्तराष्ट्रीय करिअर की बात करें तो उन्होंने 22 टी20 मैचों में 41 विकेट और 65 वनडे में 107 विकेट अपने नाम किया है। साथ ही 45 आईपीएल मैच खेलकर 40 विकेट झटके हैं।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन:
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी काफी दिनों से बल्ले से रन बनाने में असफल रहे हैं। शिखर अपने करिअर के सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। शिखर धवन टी20 प्रारूप से भी नजरअंदाज कर दिए गए हैं और पिछले कई साल से वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अब उनको वनडे में ही अपने सेलेक्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, धवन का टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चयन नहीं किया गया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: गर्भवती बहन का नाबालिग भाई ने धारदार हथियार से काट दिया सिर,मां ने पकड़ रखें थे बेटी के दोनों पांव
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)