राम रहीम के दीवानों से परेशान डाकिया और जेल प्रशासन
साध्वियों से रेप के आरोप में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम का 15 अगस्त को जन्मदिन था। जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि राम रहीम के अनुयायी और भक्त जेल से दूर रहें लेकिन भक्त जेल के पते पर बर्थडे कार्ड्स भेजकर जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
पिछले एक हफ्ते से कार्ड्स का अंबार लगा हुआ है
राम रहीम के जन्मदिन पर 8-10 भक्तों ने शुभकामनाएं नहीं भेजीं बल्कि हजारों की तादाद में कार्ड सुनारिया जेल पहुंचे हैं। जन्मदिन को 5 दिन गुजर चुके हैं लेकिन कार्ड पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से राम रहीम के नाम पर कार्ड पहुंच रहे हैं। रोहतक के स्थानीय पोस्ट ऑफिस में पिछले एक हफ्ते से कार्ड्स का अंबार लगा हुआ है।
शख्स के लिए इतनी शुभकामनाएं हैरान करती हैं
सुनारिया गांव के पोस्टमास्टर जगदीश बधवार का कहना है कि बीते एक सप्ताह से उनका काम दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा, ‘4 दशक के अपने करियर में मैंने कभी किसी एक शश्स के नाम इतने खत आते नहीं देखे। ऐसे बैकग्राउंड वाले शख्स के लिए इतनी शुभकामनाएं हैरान करती हैं।’
AlsoRead: पढ़ें, बाढ़ पीड़ितों की मदद कर ‘हीरो’ बने इस शख्स के बारे में…
उन्होंने आगे बताया कि आमतौर पर वह सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंचते हैं और दोपहर 1 बजे तक लगभग सारे काम सिमटने को होते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्टाफ 8 बजे सुबह आता है और शाम 6 बजे तक भी काम खत्म नहीं हो पा रहा। इसका कारण है, बड़ी तादाद में ग्रीटिंग कार्डों का पहुंचना। वह आगे कहते हैं, राम रहीम के नाम स्पीड पोस्ट और जनरल पोस्ट से खूबसूरत और रंगीन कार्ड पहुंच रहे हैं जिनकी कीमत 50 से 100 रुपये के बीच है।
कार्ड पहुंचाने से पहले उनकी स्कैनिंग की जा रही है
पोस्ट मास्टर राजेश कुमार का काम है रोहतक के हेड ऑफिस से सुनारिया सब-पोस्ट ऑफिस तक पोस्ट लेकर पहुंचना। इस काम के लिए आमतौर पर वह बाइक का इस्तेमाल करते थे लेकिन इन दिनों उन्हें ऑटोरिक्शा करना पड़ता है। जब जेल अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरियाणा जेल मैनुअल के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वे सारे कार्ड राम रहीम तक पहुंचा रहे हैं। राम रहीम तक कार्ड पहुंचाने से पहले उनकी स्कैनिंग की जा रही है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)